Knowledge

Mahilao Ke Liye Loan

हमारे देश में बढ़ रही महिला उद्यमियों की संख्या एवं उनके फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए कई सारे लोन के विकल्प मौजूद है. लोन के ये विकल्प महिलाओं को अपना नया व्यवसाय को शुरू करने एवं उनके पुराने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकते है.

कई बैंकों की तरफ से महिलाओं के लिए लोन की योजना को आकर्षक बनाने के लिए कम ब्याज दर, जीरो प्रोसेसिंग फी एवं ज्यादा से ज्यादा लोन की अवधि दी जा सकती है.

कई बार लोन चुकाने की यह अवधि लगभग 10 सालों तक की भी हो सकती है. लोन की रकम, उसके ब्याज दर एवं उसकी अवधि आदि बातें उस लोन की स्कीम के साथ साथ महिलाओं के पात्रता पर भी निर्भर हो सकती हैं.

Mahilao ke liye Loan ki Suvidha
Mahilao ke liye Loan ki Suvidha

Mahilao ke liye Loan ki Suvidha

उद्योग क्षेत्र में बढ़ती महिलाओं की भागीदारी को देखते हुए सरकार की तरफ से उनके लिए अलग-अलग तरह की लोन स्कीम चलाई जा रही है.

पिछले कुछ सालों में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र अर्थात MSME में काफी अच्छी तरक्की हुई है. इसमें महिलाओं का भी बड़ा योगदान रहा है.

इसी तरह से उन्हें नया बिजनेस शुरू करने के लिए एवं मौजूदा बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के बिजनेस लोन मिल सकते हैं.

Types of business loan

अगर आप भी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहती हैं, तो आपको बिजनेस लोन के प्रकारों के बारे में पता होना चाहिए. बैंक एवं वित्तीय संस्थान महिलाओं के लिए जरूरत के अनुसार लोन देती है.

इनमें अन्नपूर्णा योजना, महिला उद्यमियों के लिए स्त्री शक्ति पैकेज, सेंट कल्याण स्कीम, मुद्रा योजना, महिला उद्यम निधि योजना, देना शक्ति योजना, ओरियंट महिला विकास योजना, भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन जैसी योजनाएं शामिल है.

Mahilao ke liye loan ki patrata

अगर आप भी अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहती है, तो आपको उसके लिए कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा.

सबसे पहले आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए.

अलग-अलग बिजनेस लोन के अनुसार आपकी उम्र लगभग 20 साल से लेकर 70 साल तक होनी चाहिए.

अलग-अलग व्यवसाय लोन की स्कीम के अनुसार आपको अपने बिजनेस को कम से कम 5 वर्षों तक चलाने का अनुभव होना चाहिए.

आपका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर होना जरूरी होता है.

इसके साथ आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो भी होने चाहिए.

लोन लेने के लिए आपके पास KYC के दस्तावेज भी होने चाहिए.

Mahilao ke liye loan ke documents

महिलाओं के लिए लोन के तहत आपको केवाईसी डॉक्युमेंट्स लग सकते हैं. इनमें आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज लग सकते हैं.

इसी के साथ आपके पास पिछले लगभग 2 वर्षों तक का प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट एवं बैलेंस शीट भी होना चाहिए.

साथ ही आपके पास अपने बिजनेस ओनरशिप का प्रूफ भी होना चाहिए. कई बैंक महिलाओं के हक में अपने व्यवसाय की कम से कम 51% मालिकाना हक की मांग कर सकती है.

साथ ही अगर वित्तीय संस्था मांगे, तो आपको अपना नया ऑडिट रिपोर्ट भी देना पड़ सकता है. इसी के साथ आपको पिछले वर्ष के जीएसटी रिटर्न रिपोर्ट भी मांगी जा सकते हैं.

आपके चालू बैंक अकाउंट के पिछले 6 महीने का बैंक विवरण भी मांगा जा सकता है.

इसके अलावा समय-समय पर बदलने वाले नियमों के अनुसार बैंक आपके पास जो भी दस्तावेज मांगे, आपको उन्हें बैंक को देना होगा.

Mahilao ke liye loan yojana

भारत सरकार की तरफ से महिलाओं को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं निकाली जा रही है.

इन योजनाओं में महिलाओं को अपने व्यवसाय के अभिमुख आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की लोन योजनाएं भी उपलब्ध है.

ऐसे में कई महिलाओं को अपने व्यवसाय को स्टार्टअप इंडिया के तहत नए उद्यम क्षेत्र में भागीदार बनने के लिए लोन मिल सकता है.

महिलाएं चाहे ग्रामीणों भाग में रहती हो या फिर शहरी जगह पर, वे सरकार की तरफ से दिए जाने वाले महिला लोन योजना का लाभ उठा सकती है.

FAQ

Mahilao ke liye personal loan

महिलाओं के लिए बैंक या फिर वित्तीय संस्थान की तरफ से पर्सनल लोन भी मिल सकता है. वे अपने इस लोन को अपनी उच्च शिक्षा, शादी, ट्रैवलिंग के लिए या किसी और आपातकालीन जरूरत के लिए भी उपयोग में ला सकती है.
पर्सनल लोन में महिलाओं के लिए अलग-अलग वित्तीय संस्थानों से अलग-अलग रकम के लिए लोन मिल सकते हैं.
इसमें कई बैंकों की तरफ से लोन की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके की हो सकती है. इस वजह से महिलाओं को घर बैठे बैठे लोन प्राप्त करना आसान हो सकता है.
ऑनलाइन तरीके से लोन प्राप्त करने के लिए उन्हें ऋणदाता की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा.
कई बैंक एवं वित्तीय संस्थानों की तरफ से यह प्रक्रिया बिल्कुल आसान एवं तुरंत पूरी हो सकती है.
कई वित्तीय संस्थान महिलाओं को लोन देते हुए उनसे किसी भी तरह की प्रॉपर्टी के गिरवी रखने की या फिर सिक्योरिटी की मांग नहीं करते है

Mahilao ke liye home loan

आमतौर पर कई बैंक एवं वित्तीय संस्थान की तरफ से पुरुषों को दिए जाने वाले लोन की तुलना में महिलाओं को दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरें लगभग 0.5% तक कम हो सकती है.
कई सारे वित्तीय संस्थान महिलाओं को लोन देना कम जोखिम वाला मानते हैं. इसलिए कई बार महिलाओं को होम लोन तुरंत मिल जाता है.
होम लोन देने के लिए वित्तीय संस्थानों की तरफ से महिला आवेदक का सिबिल स्कोर भी चेक किया जाता है.
सरकारी योजना के तहत दिया जाने वाला प्रधानमंत्री आवास योजना का लोन भी महिलाओं को आसानी से मिल सकता है.
कई वित्तीय संस्थाओं की तरफ से महिलाओं को दिए जाने वाले होम लोन की कई सारी स्कीम भी उपलब्ध होती है. उनका लाभ महिलाएं जरूर उठा सकती हैं.

Mahilao ke liye business loan

महिलाएं अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए या फिर उसे बढ़ाने के लिए नजदीकी वित्तीय संस्थान की तरफ से लोन ले सकती है.
कई वित्तीय संस्थानों की तरफ से महिलाओं के लिए अलग-अलग स्कीम के तहत ब्याज दरों में कटौती भी मिल सकती है.
महिलाओं को अपने बिजनेस लोन को अप्लाई करने के लिए उचित वित्तीय संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हुए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
इसके बाद वे अपने पर्सनल एवं बिजनेस के बारे में पूरी तरह की जानकारी भर सकती है.
साथ ही उन्हें केवाईसी दस्तावेजों के साथ-साथ अपने बैंक स्टेटमेंट एवं अन्य डाक्यूमेंट्स को भी अपलोड करना होगा.
इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि उन्हें कॉल करते हुए लोन की प्रोसेस पूरी करने में मदद कर सकते हैं.
महिलाएं ऑफलाइन तरीके से भी अपने नजदीकी वित्तीय संस्थान से लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
इसके लिए उन्हें उचित वित्तीय संस्थान के शाखा कार्यालय में अपने दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा.
वहां सक्षम अधिकारी उनसे लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर लेंगे.
इसके बाद सही दस्तावेज जोड़ते हुए एप्लीकेशन फॉर्म को अधिकारी के पास सबमिट करना होगा.
वित्तीय संस्थान उस महिला के एप्लीकेशन फॉर्म की पूरी तरह से जांच करते हुए संतुष्ट होने पर उसे लोन प्रदान कर सकती है.
हर एक बैंक की लोन देने की प्रोसेस अलग-अलग हो सकती है. इसमें लोन अप्रूवल होने तक अलग-अलग डाक्यूमेंट्स एवं कम ज्यादा समय लग सकता है.

Mahilao ke liye Mudra loan

महिला सशक्तिकरण एवं उनकी रोजगार में भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से कई सारी योजनाएं लागू की गई है. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना भी शामिल है.
इस लोन योजना के तहत महिलाओं को अत्यंत कम ब्याज दर पर एवं आसानी से लोन मिल सकता है.
मुद्रा लोन को अप्लाई करने के लिए महिलाओं का खुद का रोजगार होना चाहिए.
अपने रोजगार के लिए महिलाओं को शिशु लोन के अंतर्गत ₹50,000 तक का लोन बड़े ही आसान तरीके से एवं कम से कम दस्तावेजों पर मिल सकता है.
मुद्रा लोन लेने के लिए महिलाओं को अपने केवाईसी दस्तावेजों के साथ साथ बैंक स्टेटमेंट की कॉपी एवं कारोबार का प्रमाण पत्र भी साथ देना होता है.
इस लोन को लेने के लिए महिलाओं को अपनी पात्रता चेक करते हुए प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बनाना पड़ सकता है.


YOU MAY LIKE THIS POST: Pradhan Mantri Home Loan In Hindi

Follow us on Facebook: Loan Guide in Hindi

Comments are closed.