Skip to content
Loan Guide in Hindi
Menu
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
Menu
Pension Loan kya hota hai

Pension Loan क्या होता है? जानिए पेंशन ऋण कैसे प्राप्त करें

Posted on March 15, 2022

Table of Contents

  • Pension Loan Scheme / Pension Loan Rules
  • Pension Loan Providers
  • Eligibility for Pension Loan
  • Pension Loan Document Requirements
  • How does pension loan scheme work / How to get pension loan from SBI
  • Pension Loan Kaise Milta Hai?
    • The bottom Line
    • फैमिली पेंशनर्स के लिए पर्सनल लोन चुकाने की भुगतान अवधि
    • डिफेंस पेंशनर के लिए पेंशन लोन चुकाने की अवधि
    • पेंशन पर कितना लोन मिल सकता है? / Pension Loan kitna milta Hai?
    • Who will pay pension loan after death?
    • Can I apply for a pension loan online?
    • Is pension loan interest tax deductible?
    • पेंशन लोन कैसे लिया जाता है?
    • Why pension loan is a demand loan?
    • Pension Loan Vs Personal Loan
    • Pension Loan App

वरिष्ठ नागरिकों को अपने रिटायरमेंट के बाद कई बार अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है. तब उनके लिए बैंक से पर्सनल लोन लेने के अलावा कोई मार्ग नहीं रहता. आज हम आपको रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले Pension Loan के बारे में सारी जानकारी बताने जा रहे हैं. अगर आप भी हर महीने अपने नियोक्ता से पेंशन पा रहे हैं, तो आपको भी यह पेंशन लोन आसानी से मिल सकता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Pension Loan Scheme / Pension Loan Rules

रिटायर्ड वरिष्ठ लोग जिंदगी में अपने बच्चों की शादी का खर्च हो, सपनों का घर हो या कहीं सफर पर जाने के लिए भी यह पेंशन लोन उठा सकते हैं.

इसी के साथ अगर उन्हें अपने बढ़ते हुए मेडिकल खर्चों की जरूरतें पूरी करनी हो, तो इसमें भी यह पेंशन लोन बहुत उपयोगी साबित होता है.

इस पेंशन लोन के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशन लोन योजना लेकर आई हैं. जिसमें एसबीआई लगभग 9.75% ब्याज की दर से यह पेंशन लोन की सुविधा देता है.

यह लोन आपको बड़ी ही आसानी से और बिना किसी परेशानी से मिल जाता है.

Pension Loan Providers

भारत में कई बैंकों के माध्यम से रिटायर्ड हो चुके लोगों को यह पेंशन लोन देने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

इसमें State Bank of India, Punjab National Bank, Central Bank of India, Allahabad Bank, Bank of India ऐसी कई बैंक की तरफ से आप यह पेंशन लोन पा सकते हैं.

Eligibility for Pension Loan
Eligibility for Pension Loan

Eligibility for Pension Loan

  • पेंशन लोन पाने के लिए कोई भी रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिक केंद्र या राज्य सरकार का पेंशनर होना चाहिए.
  • SBI से पेंशन लोन पाने के लिए उस पेंशनर की Pension Loan Age Limit 76 वर्ष से कम ही होनी चाहिए.
  • फैमिली पेंशनर के लिए पेंशनर की मृत्यु के बाद परिवार के जिस इंसान की पेंशन प्राप्त हो रही होगी, उसके 76 वर्ष की आयु तक पेंशन लोन मिल सकता है.
  • पर्सनल लोन देने के लिए जिस बैंक में पेंशनर का खाता होता है, उसी बैंक में उन्हें प्राथमिकता मिलती है.
  • अगर पेंशनर SBI से पेंशन लोन लेना चाहता है, तो लोन लेने से पहले ही उसका पेंशन अकाउंट SBI में होना चाहिए.
  • साथ ही उसे अपने लोन का भुगतान होने तक एसबीआई में ही अकाउंट चालू रखना होगा.
  • पेंशन लोन लेने से पहले उसे यह लिख कर देना होगा कि लोन का पूरी तरह से भुगतान होने तक उसका अकाउंट एसबीआई बैंक से किसी दूसरी बैंक में वह ट्रांसफर नहीं करेगा.
  • इसी के साथ पेंशन लोन लेने के लिए उसे अपने पत्नी द्वारा लोन चुकाने की गारंटी देनी होगी. या बैंक कहे तो किसी थर्ड पार्टी की भी गारंटी देनी पड़ेगी.
  • इसी के साथ ही पेंशनर को यह लिखकर देना होगा कि जब तक लोन की अवधि पूरी नहीं होती, उसे अपने ट्रेजरी को दिए मैंडेट में सुधार नहीं करना होगा.
  • साथ ही बैंक के एनओसी के बिना उसकी पेंशन पेमेंट को कोई अन्य बैंक भी स्वीकार ना करें.

Pension Loan Document Requirements

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पेंशन लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कुछ मूल दस्तावेजों की पूर्तता करनी होगी.

पहचान प्रमाण दस्तावेज:

इसमें आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट दे सकते हैं.

पता प्रमाण दस्तावेज:

इसमें आप बिजली का बिल, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलिफोन बिल, राशन कार्ड, बिक्री/ संपत्ति खरीद एग्रीमेंट आदि दे सकते हैं.

आय प्रमाण दस्तावेज:

इसमें आपकी पेंशन पेमेंट ऑर्डर आती है.

How does pension loan scheme work
How does pension loan scheme work

How does pension loan scheme work / How to get pension loan from SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पेंशन लोन की बड़ी खास बात यह है कि इसमें बहुत ही कम प्रोसेसिंग फी लगती है. इसी के साथ इसमें किसी तरह का अलग से छुपा खर्च नहीं लगता है.

साथ ही बैंक से पेंशन लोन मिलने की प्रक्रिया भी काफी तेजी से पूरी की जाती है.

इसमें आपको काफी आसान EMI Option भी मिलते हैं.

इसमें आपको कम से कम डॉक्यूमेंट ही जमा कराने होते हैं.

आप इसे अपने किसी भी नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

अगर आप भी रिटायर्ड है एवं पेंशन लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप टोल फ्री नंबर 1800112211 को डायल कर सकते हैं.

अगर आप 7208933142 डायल करते हुए एक मिस कॉल देते हैं, तो आपको उसी नंबर से रिटर्न कॉल आ सकता है. वे आपको लोन लेने में पूरी तरह से सहायता कर सकते हैं.

या फिर आप 7208933145 इस नंबर पर “PERSONAL” इस तरह से टाइप करते हुए SMS भी कर सकते हैं.

अगर आप ईमेल भेजना चाहते हैं, तो अपने सवाल या फिर समस्या [email protected] पर ईमेल भी भेज सकते हैं.

SBI Loan For ex servicemen Pensioners

अगर आप एक्स सर्विसमैन या फिर डिफेंस से रिटायर हुए हैं और आपको पेंशन प्राप्त होती है, तभी आपको यह पेंशन लोन मिल सकता है.

इसमें सेना, वायु सेना, नौसेना, सभी अर्धसैनिक बल, तटरक्षक बल और सशस्त्र बलों की पेंशन होल्डर्स भी शामिल है.

इसमें पेंशन पेमेंट आदेश को एसबीआई को देना होगा.

लेकिन इसमें मिनिमम उम्र की कोई पाबंदी नहीं है. फैमिली पेंशनर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा 76 साल की उम्र सीमा होती है.

फैमिली पेंशन को प्राप्त करते समय पेंशन होल्डर की मृत्यु पश्चात फैमिली के कोई ऑथराइज मेंबर भी अप्लाई कर सकते हैं.

Pension Loan Kaise Milta Hai?
Pension Loan Kaise Milta Hai?

Pension Loan Kaise Milta Hai?

अगर आप पेंशन लोन पाना चाहते हैं, तो बैंक आपको लोन की रकम के हिसाब से कुछ गिरवी रखने के लिए कह सकती है.

इसी के साथ कई बार ऐसा पर्सनल लोन देने के लिए बैंक के द्वारा घर के किसी युवा सदस्य की तरफ से भी गारंटी मांगी जा सकती है. या फिर कई बार किसी तीसरे व्यक्ति की भी गारंटी बैंक मांग सकती है.

अगर आपका सवाल है कि how much pension loan can I get तो हम आपको बताना चाहते हैं कि यहां पर आपको 14 लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है.

Pension Loan calculator

राज्य सरकार, केंद्र सरकार या डिफेंस के पेंशनर्स के लिए EMI का अनुपात 50% से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

60 महीने के लोन के लिए वार्षिक 10% दर से 5.4 लाख रुपए के लिए EMI लगभग 11,473 रुपए होगा.

साथ ही ज्यादा से ज्यादा वाली 14 लाख रुपए की लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपकी शुद्ध मासिक पेंशन लगभग 59,500 रुपए इतनी होनी चाहिए.

    The bottom Line

    हमारे सभी जेष्ठ नागरिकों के लिए लिखी गयी यह Pension Loan जानकारी की पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट करके हमे सूचित कर सकते है. या फिर आप हमे [email protected] ईमेल आयडी पर ईमेल भी कर सकते है. अगर आप नियमित स्वरुप कर्ज सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूलियेगा.

    FAQ

    फैमिली पेंशनर्स के लिए पर्सनल लोन चुकाने की भुगतान अवधि

    केंद्र या राज्य सरकार से पेंशन पाने वाले पेंशनर को आमतौर पर 24 से 60 महीने तक के लिए आपको बैंक पर्सनल लोन दे सकती है.

    डिफेंस पेंशनर के लिए पेंशन लोन चुकाने की अवधि

    अगर आप डिफेंस पेंशनर है तो बैंक आपको लोन चुकाने के लिए 24 से 84 महीने की भुगतान अवधी दे सकती है.

    पेंशन पर कितना लोन मिल सकता है? / Pension Loan kitna milta Hai?

    State Bank of India की तरफ से केंद्र एवं राज्य सरकारों की पेंशन होल्डर्स को 25,000 से लेकर 14 लाख तक का पेंशन लोन मिल सकता है.

    Who will pay pension loan after death?

    पेंशन लोन पाने वाले पेंशनर की मृत्यु पश्चात बैंक उसके परिवार के गारंटी देने वाले सदस्य से लोन चुकाने की मांग कर सकती है.

    Can I apply for a pension loan online?

    आप पेंशन लोन के तहत पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए अधिक जानकारी एसबीआई या किसी भी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

    Is pension loan interest tax deductible?

    आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते हुए इस बात की पुष्टि कर सकते हैं.

    पेंशन लोन कैसे लिया जाता है?

    आवेदक अपने नजदीकी बैंक में जाकर या फिर एसबीआई के दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर मिसकॉल या मैसेज करते हुए पेंशन लोन पा सकते हैं.

    Why pension loan is a demand loan?

    डिमांड लोन उसे कहते हैं जिसमें थोड़े समय के लिए ऋण दिया जाता है और इसमें कोई निश्चित अवधि नहीं होती है. अर्थात इसमें पेंशनर अपने राशि चुकाने के लिए स्वतंत्र होते हैं. इस वजह से पेंशन लोन को डिमांड लोन कह सकते हैं.

    Pension Loan Vs Personal Loan

    पेंशनर व्यक्ति किसी भी बैंक से जो लोन लेता है उसे पेंशन के तहत लिए जाने वाला पर्सनल लोन कह सकते हैं.

    Pension Loan App

    आप अपना पेंशन लोन किसी ऐप से लेने के बजाय नजदीकी बैंक में जाकर या फिर बैंक अधिकारी से बात करते हुए ही लें, तो बेहतर होगा. ताकि आपके साथ किसी तरह की कोई धोखाधड़ी ना हो और आप आसानी से लोन पा सको.


    You may like this: Emudra Loan in Hindi

    Recent Posts

    • SBI Xpress Credit Loan in Hindi
    • LIC Loan kya hai? Kaise milta hai?
    • Business Loan in Hindi
    • Gold Loan In Hindi
    • PaySense kya hai? Iska kya fayda hai?

    Recent Comments

    1. Home Loan kya hota hai? Kaise prapt kar sakte hai? on Pension Loan क्या होता है? जानिए पेंशन ऋण कैसे प्राप्त करें
    2. Truck, Rickshaw ke liye Commercial Vehicle Loan Kaise le? on Kya aapko Mortgage Loan lena chahiye?
    3. Credit Card Ke Bare Mein Jankari - Loan Guide in Hindi on Term Loan In Hindi
    4. ATM Card Kho Jaye To Kya Kare? - Loan Guide in Hindi on UNI Card Ke Fayde In Hindi
    5. Bank Ke Charges Kitne Hote Hain? - Loan Guide in Hindi on Snapit Loan ke bare me jankari
    • About Us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions
    • Sitemap
    Loan Guide in Hindi

    Loan Guide in Hindi
    Maharashtra, India

    Contact us Email
    [email protected]

    • About Us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions
    • Sitemap
    ©2023 Loan Guide in Hindi | Design: Newspaperly WordPress Theme