Skip to content
Loan Guide in Hindi
Menu
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
Menu
ATM Card Kho Jaye To Kya Kare

ATM Card Kho Jaye To Kya Kare?

Posted on April 25, 2022

Table of Contents

  • ATM Card Limit SBI
  • ATM Card Expire Ho Jaaye To Kya Kare?
  • ATM Card Khone Ki Application
  • ATM Card Block Kaise Kare?
  • ATM Card Customer Care Number
  • ATM Card Ko Unblock Kaise Kare?
  • ATM Card Block Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare?
    • ATM Card Full Form
    • ATM Card CVV Full Form

हमारा एटीएम कार्ड हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है. ऐसे में अगर यह कहीं खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो इसका दुरुपयोग हो सकता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस वजह से आपको अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर देना ही सबसे अच्छा तरीका हो सकता है. ताकि आप अपने एटीएम कार्ड को किसी भी तरह के दुरुपयोग एवं नुकसान से बचा सके.

जब आपका एटीएम कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो तुरंत आपकी बैंक को इसकी सूचना देनी चाहिए.

इसके लिए आप अपने बैंक की शाखा में जा सकते हैं या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा भी उन्हें बता सकते हैं.

साथ ही आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते हुए भी उन्हें इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं.

जैसे ही आप अपने बैंक को अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का अनुरोध करते हैं, बैंक के द्वारा इस पर कार्यवाही करते हुए आपके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है.

साथ ही आपको नए एटीएम कार्ड के लिए भी आवेदन करने के लिए बताया जाता है. हालांकि नया एटीएम कार्ड लेने के लिए आपको उसका सालाना चार्ज भी बैंक को अदा करना पड़ेगा.

ATM Card Limit SBI

SBI ATM Card के अलग-अलग प्रकारों के अनुसार इसके दिन भर में निकासी की सीमा अलग-अलग होती है.

अगर आपके पास SBI क्लासिक या मेस्ट्रो डेबिट कार्ड है, तो आप एक दिन में ₹20,000 तक निकाल पाएंगे.

SBI ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लिए यह सीमा ₹40,000 की है.

SBI गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड से आप ₹50,000 तक की राशि निकाल सकते हैं.

वहीं अगर आपके पास SBI प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड है तो आप लगभग ₹1,00000 तक की राशि एक दिन में निकाल सकते हैं.

ATM Card Expire Ho Jaaye To Kya Kare?
ATM Card Expire Ho Jaaye To Kya Kare?

ATM Card Expire Ho Jaaye To Kya Kare?

अगर आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है, तो आपको फिर से नया एटीएम कार्ड बुलवाना पड़ता है.

अगर आप SBI Bank का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो बैंक के द्वारा आपके एटीएम कार्ड की एक्सपायरी के 3 महीने पूर्व ही, खुद होकर नया एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है. यह एटीएम कार्ड आपके द्वारा बैंक में दिए गए रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुंचता है.

अगर फिर भी आपका एटीएम कार्ड आपके दिए गए पते पर नहीं आया है, तो आप अपनी नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर अपने KYC Documents के साथ इसके लिए एप्लीकेशन कर सकते हैं.

साथ ही बैंक का कहना है कि अगर आप पिछले 12 महीने में कम से कम एक बार भी कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपके घर खुद नया कार्ड नहीं भेजा जाएगा.

इसी के साथ ही आपका एटीएम कार्ड आपके आधार एवं पैन कार्ड से लिंक जरूर होना चाहिए.

ATM Card Khone Ki Application

अगर आपका एटीएम खो गया है या चोरी हो गया है, तो आपको इसे बंद करवाना होगा. इसके लिए आप एप्लीकेशन भी लिखते हुए अपने बैंक को सूचित कर सकते हैं.

एटीएम खोने पर करने के एप्लीकेशन में आपको अपना नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि जानकारी देनी होगी.

बैंक के उचित फॉर्मेट में एटीएम ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन लिखते हुए आपको इसे बैंक में सबमिट करना होगा.

बैंक के द्वारा कार्यवाही करते हुए आपके एटीएम को ब्लॉक किया जा सकता है.

ATM Card Block Kaise Kare?
ATM Card Block Kaise Kare?

ATM Card Block Kaise Kare?

जब आपका एटीएम कार्ड खो जाता है या ATM का नंबर, CVV नंबर और पासवर्ड किसी अनजान व्यक्ति को मालूम हो जाता है, तो वह आपके खाते से धनराशि निकाल सकता है. ऐसे में आपको अपना एटीएम कार्ड खो जाने पर या चोरी हो जाने पर सबसे पहले उसे ब्लॉक कर देना चाहिए.

विभिन्न बैंकों द्वारा अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के विभिन्न तरीके होते हैं.

आप अपने खोए हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं. उन्हें कॉल करते हुए आपको अपना नाम, पता एवं अकाउंट नंबर देने की जरूरत पड़ सकती है.

आपके एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आप निर्धारित नंबर पर S.M.S. भेजकर भी अपना एटीएम बंद करा सकते हैं. आप अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो इससे भी अपने एटीएम को टेंपरेरी या परमानेंटली ब्लॉक कर सकते हैं.

इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन करना होगा. यहां पर आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा.

आप अपने बैंक के आधिकारिक ईमेल आईडी पर ईमेल भेजते हुए भी अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का आवेदन कर सकते हैं.

आप अपने एटीएम को ब्लॉक करने के लिए अपने बैंक की नजदीकी शाखा में भी जा सकते हैं.

ATM Card Customer Care Number

अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के कस्टमर केयर नंबर अलग-अलग होते हैं.

अगर आपके पास SBI Bank का एटीएम कार्ड है, तो इसके लिए को 1800 11 22 11 या 1800 425 3800 टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा.

अगर आप Bank of Maharashtra का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आप 1800 233 4526 इस नंबर पर 24*7 कॉल कर सकते हैं.

अगर आपके पास ICICI Bank का एटीएम कार्ड है, तो आपको 1860 120 7777 इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा.

ATM Card Ko Unblock Kaise Kare?
ATM Card Ko Unblock Kaise Kare?

ATM Card Ko Unblock Kaise Kare?

कई बार 3 से ज्यादा बार गलत पिन डालने के कारण आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो सकता है. ऐसे में आपको परेशान नहीं होना चाहिए.

24 घंटे के बाद आप अपने एटीएम का पुनः इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर 24 घंटे के बाद भी आपका एटीएम चालू नहीं होता है तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं.

ATM Card Block Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare?

एटीएम कार्ड ब्लॉक है या नहीं इसे पता करने के लिए आप ATM Machine पर जाकर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. या आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से भी अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

FAQ

ATM Card Full Form

Automated Teller Machine (ATM)

ATM Card CVV Full Form

Card Verification Value (CVV) यह किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण 3 या 4 अंकों का नंबर होता है.


You may like this: UNI Card ke fayde

Follow us on Facebook: Loan Guide in Hindi

Recent Posts

  • SBI Xpress Credit Loan in Hindi
  • LIC Loan kya hai? Kaise milta hai?
  • Business Loan in Hindi
  • Gold Loan In Hindi
  • PaySense kya hai? Iska kya fayda hai?

Recent Comments

  1. Home Loan kya hota hai? Kaise prapt kar sakte hai? on Pension Loan क्या होता है? जानिए पेंशन ऋण कैसे प्राप्त करें
  2. Truck, Rickshaw ke liye Commercial Vehicle Loan Kaise le? on Kya aapko Mortgage Loan lena chahiye?
  3. Credit Card Ke Bare Mein Jankari - Loan Guide in Hindi on Term Loan In Hindi
  4. ATM Card Kho Jaye To Kya Kare? - Loan Guide in Hindi on UNI Card Ke Fayde In Hindi
  5. Bank Ke Charges Kitne Hote Hain? - Loan Guide in Hindi on Snapit Loan ke bare me jankari
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • Sitemap
Loan Guide in Hindi

Loan Guide in Hindi
Maharashtra, India

Contact us Email
[email protected]

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • Sitemap
©2023 Loan Guide in Hindi | Design: Newspaperly WordPress Theme