Table of Contents
प्रधानमंत्री होम लोन या प्रधानमंत्री आवास योजना यह भारत सरकार की पहल है, जिसका उद्देश्य सभी पात्र लोगों को अपने पक्के मकान उपलब्ध कराना है. यह योजना 1 जून 2015 शुरू की गई थी.
इस योजना के तहत पात्र लोगों को अपने आवेदन देने के बाद खाते में होम लोन जमा होने तक लगभग 3 से 6 महीने या फिर लगभग 1 साल भी लग सकता है. आवेदक के द्वारा दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद ही उसके खाते में लोन की राशि जमा की जाती है.
Pradhan Mantri Home Loan Interest Rate
प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्याज दर लगभग 6.50% प्रतिवर्ष के हिसाब से शुरू होते हैं. इस योजना के तहत 20 वर्षों तक के कार्यकाल के लिए इसका लाभ उठाया जा सकता है.
Pradhan Mantri home loan subsidy eligibility / Pradhan Mantri Awas Yojana loan terms and conditions
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदक या फिर उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य के पास में देश भर में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
आवेदक जिनका पहले से ही अपना घर बना है, वह इस पीएमएवाई योजना का लाभ नहीं उठा सकते.
लाभार्थी परिवार को भारत या फिर राज्य सरकार की किसी और आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त नहीं होना चाहिए.
अगर आवेदक विवाहित है, तो दोनों एक संयुक्त स्वामित्व में या फिर दोनों में से किसी एक को सब्सिडी मिल सकती है.
जिस निर्माण या फिर विस्तार के लिए यह लोन लिया गया है, उसे लोन की राशि के पहली किस्त के वितरण की तारीख से 36 महीने के भीतर पूरा किया जाना चाहिए.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अलग-अलग आय समूहों में अलग अलग वार्षिक आय के तहत लोन की राशि दी जाती है.
इसमें ईडब्ल्यूएस अर्थात आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अगर वार्षिक आय 3 लाख है, तो उन्हें अधिकतम 6 लाख रुपए तक की लोन राशि प्रदान की जा सकती है.
इसी के साथ अगर LIG अर्थात लाइट इनकम ग्रुप के आवेदक की वार्षिक आय 3 से 6 लाख रुपए तक है, तो उन्हें लगभग 6 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है.
इसके अलावा MIG1 – मध्यम आय के समूह वाले लोगों की वार्षिक आय अगर 6 लाख रुपए से 12 लाख रुपए की है, तो उन्हें लगभग 9 लाख रुपए की लोन राशि मिल सकती है.
साथ ही MIG2 – मध्यम आय के समूह के लोगों की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से 18 लाख रुपए तक है, तो उन्हें लगभग 12 लाख रुपए की लोन राशि मिल सकती है.
Pradhan Mantri home loan / Pradhan Mantri Awas Yojana loan for home renovation
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भारत सरकार द्वारा लोगों को अपने घर को बांधने के लिए बढ़ावा देना ही उद्देश्य है. इसके तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम लॉन्च की गई है. जिसके उद्देश्य से घर की खरीद, निर्माण या फिर विस्तार की सुविधा के लिए कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है.
How to apply for Pradhan Mantri home loan subsidy / Pradhan Mantri home loan apply online
प्रधानमंत्री होम लोन के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको सर्वप्रथम PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आपको होम पेज पर Citizen Assessment विकल्प पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके सामने Slum dwellers और Benefits Under 3 Components के विकल्प दिखाई देंगे.
अब अपनी पात्रता अनुसार आपको इन विकल्पों पर क्लिक करना है एवं PMAY योजना के ऑनलाइन फॉर्म को भरना है.
इसमें आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर एवं आधार नंबर के तहत अपना नाम डालना होगा.
अब ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी तरह की जानकारी को ठीक तरह से भरना होगा.
पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म की ठीक तरह से जांच करनी है एवं फॉर्म को सबमिट करना है.
इसके बाद अगर आपको अपने फॉर्म की स्थिति जाननी हो, तो Track Your Assessment Status क्लिक करना होगा.
इसमें आप अपना असेसमेंट आईडी एवं मोबाइल नंबर भरते हुए फॉर्म की स्थिति जान सकते हैं.
अगर आप इस फॉर्म की प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं, तो आपके पास यह विकल्प भी है.
FAQ
What is the pradhan mantri home loan subsidy?
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हाल ही ली हुई बैठक में इस योजना का फायदा मार्च 2024 तक देने का फैसला किया है. इस योजना का मकसद देश के ग्रामीण इलाके में रहने वाले गरीब लोगों को खुद का पक्का मकान उपलब्ध कराना है.
इस योजना के तहत लाभार्थियों को होम लोन के लिए सबसिडी बैंक या फिर वित्तीय संस्थान के द्वारा मिलती है. बैंकों को भी HUDCO एवं NHB की तरफ से सब्सिडी की रकम मिलती है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को ₹2.30 लाख से लेकर ₹2.67 लाख तक की सब्सिडी मिल सकती हैं. अधिक जानकारी के लिए आप PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Pradhan mantri home loan for rural
प्रधानमंत्री ग्रामीण होम लोन भारत के किसी भी हिस्से में मकान नहीं होने वाले लाभार्थी परिवार को मिल सकता है. इसमें परिभाषित किए हुए इनकम मानदंड के अनुसार वह परिवार क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम अर्थात CLSS के लिए पात्र हो सकता है.
Pradhan Mantri home loan benefits
EWS / LIG के लिए ब्याज की कटौती के लाभ :
इसमें आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के CLSS सब्सिडी के तहत मिल सकता है एवं आपकी 2.67 लाख रुपए की बचत हो सकती है.
अत्यंत सरल डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस : इस योजना के तहत आपको आसान एवं कम से कम डॉक्यूमेंटेशन की साथ सुविधाजनक तरीके से होम लोन मिल सकता है.
कस्टमाइज्ड लोन रीपेमेंट ऑप्शन : इस लोन के लेने पर आपको कस्टमाइज्ड रीपेमेंट का विकल्प भी प्रदान हो सकता है.
Pradhan mantri home loan subsidy customer care number
टोल फ्री नंबर :
HUDCO – 1800 11 6163
NHB – 1800 11 3377, 1800 11 3388
YOU MAY LIKE THESE POSTS: Student Loan kya hota hai? Education Loan kaise milta hai?
Follow us on Facebook: Loan Guide in Hindi
Comments are closed.