Skip to content
Loan Guide in Hindi
Menu
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
Menu
Snapit Loan ke bare me jankari

Snapit Loan ke bare me jankari

Posted on April 25, 2022

Table of Contents

  • Snapit Loan kya hai?
  • Snapit Loan Eligibility
  • Snapit Loan ke liye jaruri documents
  • Snapit Loan ka interest rate kya hai?
  • Snapit Loan kaise kaam karta hai?
  • Snapit Loan App kaha se download kare?
  • Snapit Loan ke liye kaise apply kare?
  • Snap Score kab badhta hai?
  • Snapit Loan Office ka address
    • Is snap finance 90 days same as cash?
    • Snapit loan website
    • Snapit loan review
    • Does snap finance do personal loans?
    • Which app gives loan without salary slip?

आजकल मोबाइल से लोन देने वाले कई सारे एप्स बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं. उन्हीं ऐप में से एक Snapit Loan आपको अपने मोबाइल से लोन दे सकता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कई बार जब आप किसी बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई करते हो, तो आपको बहुत सारी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. इसमें आपका बहुत सारा पैसा, समय एवं ऊर्जा खर्च होती है.

मगर तब भी आपको यह पता नहीं होता कि आपको लोन मिलेगा या नहीं. साथ ही कई बार छोटे लोन पर भी आपको बड़ा ब्याज दर देना पड़ सकता है.

स्नैपिट आपके इन्हीं सारे सवालों का जवाब बनकर आया है. इसमें आप बहुत कम समय में लोन के लिए अप्लाई करते हुए लोन पा सकते है.

हालांकि इस ऐप की मदद से आप अपने बड़े व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन नहीं पा सकते. लेकिन अगर आप स्टूडेंट है या फिर अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटा सा लोन चाहते हैं, तो यह विकल्प आपके लिए बड़ा अच्छा हो सकता है.

Snapit Loan kya hai?
Snapit Loan kya hai?

Snapit Loan kya hai?

स्नैपिट ऐप की मदद से आप बहुत ही जल्द गति से पर्सनल लोन ले सकते हैं.

इसमें आपको लगभग ₹1000 से लेकर ₹10000 तक पर्सनल लोन मिल सकता है

इस ऐप की मदद से आपको लगभग 120 दिन यानी 3 महीने तक की अवधि के लिए लोन मिल सकता है.

इस ऐप की मदद से आप ऑनलाइन 24 * 7 पर्सनल लोन पा सकते हैं.

इनकी सर्विस भारत भर में उपलब्ध है. इसे आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन के जरिए ही अप्लाई कर सकते हैं.

इस ऐप की मदद से आप तुरंत लोन पा सकते हैं. इसका इंटरफेस उपयोगकर्ता की दृष्टि से काफी अनुकूल बनाया गया है.

आपको इस ऐप से लोन लेने के लिए सिर्फ अपने मोबाइल नंबर एवं डिजिटल प्रोफाइल का उपयोग करना होगा.

इसमें अच्छे सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को कम ब्याज दर पर ज्यादा लोन मिल सकता है.

Snapit Loan Eligibility
Snapit Loan Eligibility

Snapit Loan Eligibility

अगर आप स्नैपिट का लोन लेना चाहते हैं तो आपको इनकी पात्रता पूरी करनी होगी.

लोन प्राप्त करने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए.

आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर लगभग 60 वर्ष तक की होनी चाहिए.

आपके पास मासिक आय का स्त्रोत होना चाहिए.

Snapit Loan ke liye jaruri documents

स्नैपिट की तरफ से लोन लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.

आपके पास पैन कार्ड एवं आधार कार्ड होना चाहिए.

साथ ही आपके पास अपना बैंक खाता होना चाहिए. अगर आपका खुद का बैंक खाता नहीं है, तो आप अपने परिवार या किसी विश्वसनीय सदस्य का बैंक खाता उपयोग कर सकते हैं.

Snapit Loan ka interest rate kya hai?

स्नैपिट मोबाइल ऐप से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको 20% से लेकर लगभग 35% तक का वार्षिक ब्याज दर लग सकता है.

साथ ही आपके लोन अमाउंट के 5% से लेकर 20% तक प्रोसेसिंग चार्ज भी लग सकता है.

इसमें आपको जीएसटी भी भरना पड़ सकता है.

Snapit Loan kaise kaam karta hai?
Snapit Loan kaise kaam karta hai?

Snapit Loan kaise kaam karta hai?

स्नैपमिंट यह एक ऑनलाइन शॉपिंग डेस्टिनेशन है. यहां ग्राहक बिना क्रेडिट कार्ड के अपने ईएमआई की किस्तों पर खरीदारी का आनंद ले सकते हैं.

इनके 5 मिनट के ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग करते हुए आप मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, उपकरण एवं कई अन्य सामान खरीद सकते हैं.

स्नैपमिंट पर कई सारे उत्पादन लगभग 3 महीने के प्लान के लिए No Cost EMI पर उपलब्ध हो सकते हैं. साथ ही कई सारे उत्पाद केवल ₹99 के डाउन पेमेंट पर भी उपलब्ध हो सकते हैं.

स्नैपमिंट पर अगर आप खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपके पास पैन कार्ड एवं आधार कार्ड होना जरूरी होता है.

इसी के साथ आपको अपने आय का प्रमाण भी देना होगा. जिसमें आप अपने पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट को भी अपलोड कर सकते हैं.

इन सभी दस्तावेजों को आप अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

स्नैपमिंट की एक और खास बात यह है कि यहां आपको खरीदारी करने के लिए सिबिल स्कोर, डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होती.

यहां आपको अपने EMI के साथ भुगतान करने के लिए अपना पैन नंबर, आधार नंबर एवं आय का प्रमाण देना होगा.

साथ ही स्नैपमिंट पर आपको तुरंत EMI आवेदन पर स्वीकृति मिल सकती है.

आपको अपने पिछले क्रेडिट इतिहास पर निर्भर रहने की कोई आवश्यकता नहीं होती.

स्नैपमिंट आपके लिए Flexible EMI Option प्रदान कर सकता है.

इसी के साथ इसमें कोई अन्य छुपा शुल्क नहीं लगता है.

Snapit Loan App kaha se download kare?

स्नैपिट का मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. अतः आपको इसे एपीके (apk) फाइल के रूप में डाउनलोड करना होगा.

अगर आप इस स्नैपिट की apk फाइल को डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको इससे जुड़े वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद आपको इस ऐप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड करना होगा.

इसके नवीनतम संस्करण को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इंस्टॉल करना होगा.

कई बार अगर कोई एप्लीकेशन आपको गुगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है, तो किसी बाहरी वेबसाइट से आपको उसकी apk फाइल डाउनलोड नहीं करनी चाहिए. इससे कई असुविधाएं हो सकती हैं.

इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जितना हो सके, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप ही डाउनलोड करें.

Snapit Loan ke liye kaise apply kare?

अपने मोबाइल पर स्नैपिट लोन एप को ऊपर बताए गए तरीके से डाउनलोड करें.

इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इसमें लॉगइन करना होगा.

आपकी उचित जानकारी देते हुए इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करें.

इसके बाद आप जो लोन लेना चाहते हैं, उस विकल्प को चुनते हुए लोन के लिए एप्लीकेशन सबमिट करें.

इसके बाद स्नैपिट टीम की तरफ से आपके एप्लीकेशन को वेरिफिकेशन किया जाएगा.

अगर दी हुई सारी जानकारी से टीम संतुष्ट होती है, तो उनकी तरफ से आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर की जाएगी.

बताए गए अवधि के दौरान आपको उचित EMI के साथ अपने लोन का भुगतान करना होगा.

Snap Score kab badhta hai?

अगर आप स्नैपिट से लिए हुए लोन का दी गई अवधि के दौरान आसान किस्तों में भुगतान करते हैं, तो निश्चित रूप से इसका आपके सिबिल स्कोर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.

अगर आप समय पर किसी भी लोन को चुकाते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ने में बहुत मदद मिलती है.

Snapit Loan Office ka address

अगर आपको स्नैपिट एप से कोई भी परेशानी है तो तो आप इनसे पत्र व्यवहार भी कर सकते हैं. पत्र व्यवहार के लिए हम आपको उनका पता दे रहे हैं.

Address: Bhandup, Gadhav Naka, Panchshil Nagar, Bhandup West, Mumbai, Maharashtra 400078, India

Business Registration Certificate Number : 72900DL2020PTC361636

FAQ

Is snap finance 90 days same as cash?

नकद राशि के समान 90 दिन के प्रकार के ब्याज के लिए वित्तपोषण व्यवस्था है. अगर आप 90 दिनों में शेष राशि का भुगतान करते हैं, तो यह व्यवस्था आपके लाभ के लिए काम करती है.

Snapit loan website

तत्काल लोन प्राप्त करने के लिए स्नैपिट को बेहतरीन विकल्प माना जा सकता है. वेबसाइट के बजाएं इनका काम वेब एप्लीकेशन से चलता है.

इस ऐप को आप अपने एंड्राइड फोन या फिर टेबलेट पर इनस्टॉल करते हुए लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. हालांकि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है.

Snapit loan review

स्नैपिट का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ना होने के कारण हम आपको इसके रिव्यू के बारे में जानकारी नहीं दे सकते.

Does snap finance do personal loans?

जी हां, स्नैप फाइनेंस आपको ऑनलाइन पर्सनल लोन दे सकते हैं. इसमें आपको ₹1000 से लेकर लगभग ₹10000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है.

अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो आपको ज्यादा लोन मिल सकता है.

स्नैपिट ऐप से पर्सनल लोन लेने पर आपको लगभग 20% से लेकर 35% तक का वार्षिक ब्याज देना पड़ सकता है.

Which app gives loan without salary slip?

अब आप अपनी सैलरी स्लिप के बिना भी तत्काल पर्सनल लोन पा सकते हैं. क्योंकि वेतन क्रेडिट के साथ साथ बैंक विवरण भी उपयुक्त आय प्रमाण होता है.
अगर आप बिना सैलरी स्लिप के लोन लेना चाहते हैं तो PaySense आपको बिना सैलरी स्लिप की पर्सनल लोन दे सकता है.

Follow us on Facebook: Loan Guide in Hindi

Recent Posts

  • SBI Xpress Credit Loan in Hindi
  • LIC Loan kya hai? Kaise milta hai?
  • Business Loan in Hindi
  • Gold Loan In Hindi
  • PaySense kya hai? Iska kya fayda hai?

Recent Comments

  1. Home Loan kya hota hai? Kaise prapt kar sakte hai? on Pension Loan क्या होता है? जानिए पेंशन ऋण कैसे प्राप्त करें
  2. Truck, Rickshaw ke liye Commercial Vehicle Loan Kaise le? on Kya aapko Mortgage Loan lena chahiye?
  3. Credit Card Ke Bare Mein Jankari - Loan Guide in Hindi on Term Loan In Hindi
  4. ATM Card Kho Jaye To Kya Kare? - Loan Guide in Hindi on UNI Card Ke Fayde In Hindi
  5. Bank Ke Charges Kitne Hote Hain? - Loan Guide in Hindi on Snapit Loan ke bare me jankari
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • Sitemap
Loan Guide in Hindi

Loan Guide in Hindi
Maharashtra, India

Contact us Email
[email protected]

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • Sitemap
©2023 Loan Guide in Hindi | Design: Newspaperly WordPress Theme