Knowledge

UNI Card Ke Fayde In Hindi

कई दिनों से UNI Card की बहोत चर्चा हो रही है. यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड ही होता है. इसे आप शॉपिंग या अपने किसी भी जरूरत के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

UNI Card को ही UNI 1/3 Credit Card के नाम से जाना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिए की हुई शॉपिंग का बिल एक नहीं बल्कि 3 महीने में चुकता कर सकते हैं. इसी वजह इसे UNI 1/3 Card भी कहा जाता है.

UNI Card इस कार्ड को यूनीआर्बिट टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा पेश किया गया है. साथ ही यह कार्ड वीजा द्वारा भी समर्थित है. इस कार्ड में RBL Bank एवं SBM Bank (State Bank of Mauritius) ये मुख्य बैंकिंग भागीदार है.

यूनी कार्ड पूरी तरह से क्रेडिट कार्ड नहीं होता है. इस कार्ड को आप एक तरह से पे लेटर कार्ड कह सकते हैं.

UNI Card Ke Fayde In Hindi
UNI Card Ke Fayde In Hindi

UNI Card Ke Fayde In Hindi

UNI Card को उपयोग में लाते हुए इसके खर्चों को 3 बराबर भागों में बांट सकते हैं और इसे लगातार तीन महीनों में पूरा चुका सकते हैं.

उदाहरण के लिए अगर किसी महीने में आपकी बिल की राशि ₹60,000 है, तो आप इस राशि का भुगतान तीन बराबर हिस्सों में कर सकते हैं.

यानी कि आप लगातार तीन महीनों तक ₹20,000 की राशि का भुगतान करते हुए भी इस पूरी राशि को चुका सकते है.

साथ ही इस बिल को 3 महीने तक चुकाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ता है. यानी कि आपको 3 महीनों तक इस बिल की पूरी राशि का भुगतान करने के लिए कोई इंटरेस्ट नहीं देना पड़ेगा.

आपको इस UNI Card को इस्तेमाल करने के लिए कोई सालाना फीस भी नहीं लगती है.

अगर आप UNI Card के ऐप को 31 जनवरी 2022 से पहले डाउनलोड करते हैं, तो आपको इसकी सर्विस लाइफ टाइम के लिए मिल सकती है.

इस कार्ड का उपयोग अन्य क्रेडिट कार्ड से अलग अनुभव देता है.

साथ ही अगर आप इस कार्ड के द्वारा आए हुए बिल का भुगतान निहित तारीख से पहले ही करते हैं, तो आपको इसमें लगभग 1% की कैशबैक भी मिल सकती है.

किसी क्रेडिट कार्ड को पाने के लिए आवेदन करने पर आपको लगभग एक सप्ताह या फिर अधिक का समय लग सकता है.

लेकिन UNI Card आपको लगभग 72 घंटों से लेकर 1 सप्ताह के अंदर ही मिल सकता है. साथ ही आपका Digital UNI Card लगभग 10 मिनट के अंदर ही शुरू हो जाता है.

यूनी कार्ड पर आपको अपने बिल राशि का पूरा भुगतान करने पर सीधे 1% का कैशबैक रिवार्ड मिल सकता है. आपको यह सुविधा बाकी क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिल सकती.

इसी के साथ ही यूनी कार्ड के साथ आपको सीमित समय तक 3 महीने के लिए कंप्लीमेंट्री Zomato Pro मेंबरशिप भी मिल सकती है.

UNI Card का उपयोग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके के ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं.

अगर आप अपने भुगतान राशि को समय पर पूरी तरह से चुका नहीं पाएं, तो आपको इस पर इंटरेस्ट नहीं देना पड़ेगा. बस इसमें आपको लेट फीस लग सकती है.

UNI Card को पाने के लिए आप ऑनलाइन तरीके से घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं.

इस कार्ड के द्वारा किए हुए लेनदेन के हिसाब को चेक करने के लिए आपको यूनी क्रेडिट कार्ड का ऐप भी उपलब्ध है. इससे आप अपने खर्चों पर आसानी से नजर रख सकते हैं.

यूनिक कार्ड यूनिक कार्ड को आप दुनिया के लगभग 99% देशों में उपयोग कर सकते हैं. इसका उपयोग करना आपके लिए बहुत आसान हो सकता है.

यूनी कार्ड फिलहाल बीटा टेस्टिंग पर ही भारत में उपलब्ध है. इस वजह से यह भारत के लगभग 36 बड़े शहरों में ही इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है. इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

UNI Card Kaise Kaam Karta Hai
UNI Card Kaise Kaam Karta Hai

UNI Card Kaise Kaam Karta Hai

यूनी क्रेडिट कार्ड वीजा के साथ समर्थित होने के कारण बड़ी आसानी से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट को सपोर्ट करता है.

इसका उपयोग करते हुए आप किसी भी POS मशीन पर सिर्फ एक टैप के साथ अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं. यूनी कार्ड के साथ यह भुगतान संपर्क रहित होता है.

साथ ही आप अपने इस क्रेडिट कार्ड के कॉन्टैक्टलेस एवं ऑनलाइन तरीके के भुगतान विकल्प को यूनी पे ऐप की मदद से नियंत्रित भी कर सकते हैं.

UNI Card Ke Liye Eligibility

अगर आप भी यूनी कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको भारतीय निवासी होना चाहिए.

इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपकी आयु लगभग 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए.

यूनी कार्ड के लिए आपकी मासिक आय या वार्षिक आय नहीं देखी जाती.

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 के ऊपर है तो आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट उपयोग के लिए मिल सकता है.

UNI Card Ke Liye Documents

यूनी कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास अपना पहचान प्रमाण पत्र अर्थात आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड इत्यादि लग सकते हैं.

साथ ही पते के प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या यूटिलिटी बिल लग सकता है.

इसी के साथ ही आपको पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट भी मांगा जा सकता है.

अगर आप वेतन भोगी या स्वयं का व्यवसाय करते हैं, तो आपको पिछले साल का ITR भी देना पड़ सकता है.

UNI Card Ke Liye Kaise Apply Kare?

यूनी कार्ड पाने के लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. या फिर आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से इनके ऑफिशियल मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

अब आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालते हुए ओटीपी के जरिए वेरीफाई करना होगा.

इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आपको बताई गई सारी जानकारी भरनी होगी.

इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर एवं एड्रेस भी डालना होगा.

एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरते हुए आपको सबमिट करना है.

इसके बाद कुछ वर्किंग दिनों में आपको अपने दिए गए पते पर UNI 1/3 Credit Card मिल जाएगा.

FAQ

Kya UNI cards Safe Hote Hai?

यह प्रीपेड कार्ड आपको आरबीएल बैंक के द्वारा यूनीऑर्बिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग में मिल सकता है. अतः यह पूरी तरह से सेफ है.

UNI Card Customer Care Number

UNI Card के कस्टमर केयर का नंबर 080 6821 6821 यह है. इनका ईमेल आईडी [email protected] यह है. जानकारी के अनुसार यूनी कार्ड की कस्टमर सर्विस अच्छी है.

UNI Card Kitni Credit Limit De Sakta Hai?

यूनी कार्ड आपको ₹20,000 से लेकर लगभग ₹6 लाख रुपए तक की क्रेडिट लिमिट दे सकता है. यह आपके क्रेडिट हिस्ट्री एवं बाकी क्रेडिट कार्डस् या लोन पर निर्भर हो सकता है.

Follow us on Facebook: Loan Guide in Hindi

Comments are closed.