Table of Contents
किसी रुके हुए काम के लिए अगर आपके पास पैसे नहीं है और आपको ज्यादा मात्रा में लोन चाहिए, तो आप ‘बडी लोन’ का लाभ उठा सकते हैं. अपने बच्चों की शिक्षा, नया मकान, रोजगार या फिर घर में किसी भी वस्तु की खरीद करनी हो, इन सभी के लिए हमें पैसा लगता है. बडी एप एक ऐसा एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म है, जिससे आप अपने इन सभी सपनों को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं.

What is Buddy loan?
बडी लोन इस ऑनलाइन एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म की मदद से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं. चाहे आप जॉब करने वाले हो या फिर खुद का बिजनेस करने वाले हो, कोई भी इंसान इस एप्लीकेशन के जरिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.
बड़ी एप RBI एवं कई सारी NBFC के द्वारा रजिस्टर्ड किया गया ऐप है. यह एक एनबीएफसी कंपनी है. इसका एप्लीकेशन 22 सितंबर 2020 को लांच हुआ था.
इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है. Bvalue Services pvt ltd कंपनी द्वारा ‘बड़ी ऐप’ को शुरू किया गया है.
इसी के साथ ही आप बड़ी एप्लीकेशन की मदद से जॉब भी ढूंढ सकते हैं. या फिर आप इसमें कई तरह के गेम खेलते हुए पॉइंट्स भी जमा कर सकते हैं.
इसी के साथ अब आप बड़ी ऐप के साथ ट्रेडिंग भी कर सकते हैं.

Buddy loan eligibility
अगर आप बड़ी लोन एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे.
बडी ऐप से लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.
साथ ही आपकी उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए.
आप जॉब करने वाले या फिर स्वयंरोजगार करने वाले होने चाहिए.
आप की मासिक आय लगभग 18,000 रुपए से ज्यादा की होनी चाहिए.
अगर आप वेतनभोगी है तो आपके पास वेतन का प्रूफ होना चाहिए. और अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड है तो आपके पास कंपनी एवं GST के डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.
आपके पास एक्टिव बैंक अकाउंट भी जरूर होना चाहिए.
इसी के साथ बड़ी एप से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए.
इसी के साथ लोन लेने वाले को ऋणदाता के द्वारा बताए गए बाकी नियमों को पूरा करना होगा.
Buddy loan interest rate
बडी लोन एप की मदद से आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर यह लोन मिल सकता है. अगर आप इनके सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो लगभग 11.99% प्रतिवर्ष के ब्याज दर पर आपको आसानी से लोन मिल सकता है.
How to apply for a Buddy loan
अगर आप भी बड़ी लोन ऐप की मदद से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आपको प्ले स्टोर से ‘बड़ी लोन ऐप’ को इंस्टॉल करना होगा.
इसके बाद आपको अपने आधार से लिंक किए गए मोबाइल नंबर से इसमें साइन अप करना होगा.
इसमें साइन अप करने के बाद आपको लोन सेक्शन में जाना होगा.
इसके बाद आपको पैन नंबर एवं जन्मतिथि डालते हुए अपने लिए लोन ऑफर चेक करना होगा.
अगर आपके लिए लोन का कोई ऑफर उपलब्ध है, तो आप अपने लोन की अमाउंट को चुन सकते हैं.
इसके बाद आपको केवाईसी करने के लिए अपना आधार कार्ड एवं पैन कार्ड अपलोड करना होगा.
इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट के सारे डिटेल्स भरने होंगे.
अब आपको अपने लोन की अवधि एवं एग्रीमेंट एक्सेप्ट करना होगा.
इसके बाद अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो लगभग 24 से 48 घंटों के भीतर पैसे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएंगे.
Buddy loan details / Buddy loan process
अगर आप अपने खुद के या फिर अपने घर वालों के सपनों को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो बडी लोन एप की मदद से आप आसानी से लोन ले सकते हैं.
इस मोबाइल ऐप की मदद से आपको आसानी से एवं बड़ी तेजी से लोन मिल सकता है. इसकी मदद से लोन पाने के लिए आपको कम से कम दस्तावेज लग सकते हैं.
बडी ऐप की मदद से आपको ₹10,000 से लेकर लगभग 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है.
इसी के साथ बड़ी लोन एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह के संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है.
पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया होने के साथ ही यह ऐप उधारकर्ता के विवरण पर पर्सनल लोन देने वाली कंपनी है.
Buddy loan terms and conditions
बडी एप से लोन लेने के लिए आपको उनकी टर्म्स एंड कंडीशंस को मानना होगा.
बड़ी लोन लेने के लिए आपको वेतन भोगी या फिर स्वयं रोजगार करने वाला व्यवसायकर्ता होना चाहिए.
अगर आपने पहले लोन लिया हुआ है, और उसे चुकाते समय गलतियां करने की वजह से आपका क्रेडिट स्कोर खराब हुआ है, तो आपको इनके लोन पर ज्यादा ब्याज दर देना पड़ सकता है.
अगर आप की मासिक आय अच्छी है, तो आपको कम ब्याज दर पर भी लोन मिल सकता है.
लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. आपकी उम्र जितनी छोटी होगी, उतनी ही जल्दी आपको लोन मिल सकता है.
अगर आपने रोजगार या फिर व्यवसाय में स्थिरता प्राप्त की है, तो आपको लोन मिलना आसान हो सकता है.
लोन देने वाली बैंक में अगर आपका अकाउंट है, तो आपको कम ब्याज पर और जल्दी लोन मिल सकता है.
Frequently Asked Question
Is Buddy loan RBI registered?
जी हां, बड़ी लोन ऐप RBI द्वारा एवं कई NBFC के साथ रजिस्टर्ड किया गया ऐप है. यह लोन देने वाला भरोसेमंद ऐप है, जिससे आप आसानी से एवं कम समय में लोन ले सकते हैं.
Buddy loan is good or bad / Is Buddy loan safe?
बडी लोन भारत का बहुत ही पसंदीदा पर्सनल लोन देने वाला ऐप है. इनकी पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होती है. देश के कई ऋणदाताओं के साथ मिलकर ग्राहकों के लिए ये अच्छी सर्विस देते हैं. इस वजह से इस ऐप का उपयोग करते हुए लोन लेना सुरक्षित होता है.
Buddy loan review
बड़ी ऐप लोगों को आसानी से पर्सनल लोन देने वाला एक सुरक्षित ऐप है. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को कई सारे लोगों ने डाउनलोड किया है. साथ ही इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 रेटिंग स्टार में से 4.4 का रेटिंग स्टार भी मिला है.
Buddy loan contact number / Buddy loan helpline number
बडी लोन एप की तरफ से ग्राहकों के लिए कस्टमर केयर नंबर बताया नहीं है. लेकिन फिर भी आप इनके मोबाइल ऐप में जाकर ग्राइवेंस अर्थात शिकायत करने के लिए विकल्प ढूंढ सकते हैं.
Buddy loan partner
Satish Saraf & Srikanth Bureddy इन दोनों ने मिलकर बड़ी ऐप की बेंगलुरु में शुरुआत की. AI अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित इस ऐप की मदद से आपको 10,000 से ज्यादा अमाउंट का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से मिल सकता है.
Follow us on Facebook: Loan Guide in Hindi
You may like this: PMEGP Loan kya hai? कब से मिलना शुरू होगा?