Knowledge

Stand up India Loans Guide in Hindi

भारत सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति, जनजाति या पिछड़े वर्ग के लोग एवं महिलाओं के लिए अपने कारोबार को एक नई ऊंचाई प्रदान करने का बेहतरीन मौका आया है.

इस मौके के तहत सरकार की तरफ से देशभर में पिछड़े वर्ग के उद्यमियों को बढ़ावा मिलने के मकसद से लगभग ₹1 करोड़ तक का लोन दिया जा रहा है.

प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 5 अप्रैल 2016 के दिन से यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू कर दी गई थी.

What is the stand up India scheme?

देश में पिछड़े वर्गों के उद्यमियों को अपने कारोबार में वित्तीय सहायता मिले, इस उद्देश्य से यह लोन योजना स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के नाम से लाई गई थी.

इस योजना के अंतर्गत ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट स्थापन करने वाले उद्यमियों को बड़े ही कम रियायती दरों पर लोन दिया जाता है. साथ ही इसमें अपना उद्योग शुरू होने के पहले 3 वर्षों तक इनकम टैक्स में भी छूट मिल सकती है.

बाद में इसके बेस रेट के साथ 3% का ब्याज दर लग सकता है, जो टेन्योर प्रीमियम से अधिक नहीं हो सकता है.

यह कर्ज चुकाने के लिए लाभार्थियों को लगभग 7 साल का समय मिलता है. हालांकि इसमें मोरटोरियम की अवधि लगभग 18 महीने की मिलती है.

Stand up India loan eligibility
Stand up India loan eligibility

Stand up India loan eligibility

अगर आप भी स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं, तो आपको इसकी कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा.

आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.

इस योजना के तहत अगर आप अनुसूचित जाति/जनजाति या महिला उद्यमी है, तो ही आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है.

इसमें आपकी आयु 18 साल से ज्यादा की होनी चाहिए.

साथ ही अगर आप यह लोन लेना चाहते हैं, तो आपको एक नए तरीके के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट को स्थापित करने की योजना बनानी होगी.

यह लोन आप किसी पुराने बिजनेस को चलाने के लिए नहीं ले सकते.

साथ ही आपका प्रोजेक्ट मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस या ट्रेड के क्षेत्र में होना चाहिए.

अगर लोन के लिए आवेदन करने वाली कोई कंपनी है, तो इसमें कम से कम 51% की शेयर होल्डिंग या हिस्सेदारी किसी SC/ST उम्मीदवार या महिला की होनी चाहिए.

साथ ही आपको किसी भी बैंक या फिर वित्तीय संस्थान के द्वारा लोन डिफॉल्टर घोषित ना किया गया हो.

Stand up India loan documents

स्टैंड अप इंडिया लोन के लिए आपके पास अपना आईडेंटिटी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ होना चाहिए.

इसी के साथ ही आप अनुसूचित जाति/जनजाति के वर्ग में आते हैं, इसके लिए जाति का प्रमाण पत्र होना चाहिए. महिलाओं के लिए यह जरूरी नहीं है.

इसी के साथ ही आपके पास पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाते का विवरण, रेंट एग्रीमेंट, अपने कारोबार की प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिला हुआ क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी मांगा जा सकता है.

इसके अलावा समय समय पर बदले हुए अपने नियमों के अनुसार वित्तीय संस्थान आपको अन्य डाक्यूमेंट्स भी मांग सकते हैं.

Stand up India loan interest rate

स्टैंड अप इंडिया लोन के तहत आपको सबसे कम ब्याज दर की श्रेणी में लोन मिल सकता है. यह लोन बैंक के द्वारा विशेष श्रेणी के ब्याज दर पर दिया जा सकता है. इसमें आपको ब्याज दर टेन्योर प्रीमियम + 3% + बैंक का MCLR तक हो सकता है.

Stand up India loan process / How to apply loan in stand up India

स्टैंड अप इंडिया के तहत अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद आपको सबसे पहले व्यवसाई कॉलम में दिया हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.

इसमें आपको अपने व्यवसाय का पता, राज्य, जिला, पिन कोड इत्यादि जानकारी ठीक तरह से भरनी होगी.

साथ ही आपको अपने आवेदक की योजना, व्यवसाय के संबंधी जानकारी, लोन की राशि आदि जानकारी को dropdown-menu से चुनना होगा.

अब आपको अपने व्यवसाय के अनुभव, गतिविधि एवं अपने पिछले व्यवसाय के बारे में जानकारी देनी होगी.

इसके बाद आप अपनी इच्छा अनुसार हैंड होल्डिंग सपोर्ट पर टिक कर सकते हैं.

इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आपको अपना नाम, यूजरनेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि जानकारी सही तरह से भरनी होगी.

इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करते हुए आप उचित बैंक या फिर वित्तीय संस्थान के लिए आवेदन की प्रोसेस पूरी कर सकते हैं.

इसके बाद सक्षम अधिकारी आपसे संपर्क करते हुए आगे की औपचारिकता एवं जानकारी बता सकते है.

FAQ

Stand up India loan limit

स्टैंड अप इंडिया लोन के तहत आपको अपना नया ग्रीन फील्ड बिजनेस स्थापित करने के लिए ₹10 लाख से लेकर लगभग ₹1 करोड़ के बीच लोन मिल सकता है.

Stand up India bank list

स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत लोन पाने के लिए आप लगभग किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं.
इसमें Allahabad Bank, Andhra Bank, Axis Bank, Bank of Maharashtra, Bank of India, Canara Bank, State Bank of India (SBI), Indian Bank, ICICI Bank, IDBI Bank जैसी कई सारे बैंक शामिल है.

Stand up India loan subsidy

इस योजना में कम से कम ब्याज दर पर आपके कुल परियोजना के लागत का लगभग 75% लोन राशि को कवर करती है.
इस परियोजना में बाकी का 25% भुगतान उधारकर्ता को खुद से करना होता है.
अतः इस योजना में किसी भी तरह से कोई सब्सिडी नहीं मिलती है.

Stand up India loan for SC ST

स्टैंड अप इंडिया योजना यह कम से कम एक अनुसूचित जाति या जनजाति उधारकर्ता को 10 लाख रुपए से लेकर लगभग 1 करोड़ रुपए तक के लोन की सुविधा दे सकती है.
साथ ही इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति या महिला उद्यमी जिनकी आयु 18 साल से अधिक की है, उन्हें इस योजना के तहत लोन का लाभ मिल सकता है.

Stand up India loan EMI calculator

स्टैंड अप इंडिया लोन के तहत आप अपने मूल राशि एवं मासिक ब्याज दर के आधार पर आपको हर महीने कितनी मासिक किस्त का भुगतान देना होगा यह निकाल सकते हैं.
इस योजना के तहत आप टर्म लोन या फिर कार्यशील पूंजी अर्थात वर्किंग कैपिटल इन दोनों तरह के लोन ले सकते हैं.
अगर आपने इन दोनों तरह के लोन लिया है, तो आपकी कुल राशि एक करोड़ से ज्यादा नहीं हो सकती.

Stand up India vs startup India

कई लोग यह सोचते हैं कि स्टैंड अप इंडिया एवं स्टार्ट अप इंडिया एक ही स्कीम के दो नाम होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों.
भले ही स्टार्टअप इंडिया एवं स्टैंड अप इंडिया उद्यमियों को लोन देने वाली योजनाएं हैं, लेकिन दोनों के उद्देश्य अलग-अलग है.
स्टार्टअप इंडिया लोन उन कंपनियों की ओर ध्यान केंद्रित करता है, जो अपने स्टार्टअप के रूप में अर्हता प्राप्त करते हैं. साथ ही पूरे साल भर में जो बड़ा टर्नओवर उत्पन्न नहीं करते हैं.
जबकि स्टैंड अप इंडिया एससी/एसटी एवं महिलाओं की श्रेणी जैसे अल्पसंख्यक समूहों से संबंधित है.
स्टार्टअप इंडिया लोन के तहत आप मुद्रा लोन पर ₹50,000 से लेकर ₹10 लाख रुपए तक का लोन पा सकते हैं.
जबकि स्टैंड अप इंडिया लोन के तहत ₹10 लाख रुपए से लेकर आपको 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है.

Credit guarantee fund scheme for stand up India loan

स्टैंड अप इंडिया लोन के तहत दिए जाने वाला लोन कॉलेटरल सिक्योरिटी या फिर बैंकों द्वारा तय किए गए CGFSIL के लिए क्रेडिट गारंटी की सुरक्षा प्रदान करता है.
इस लोन के तहत बिना किसी कॉलेटरल सिक्योरिटी के किसी थर्ड पार्टी के गारंटी द्वारा, तय की गई राशि के बिना, उधारकर्ता को बैंक द्वारा अधिक से अधिक सहायता को कवर किया जा सकता है.


YOU MAY LIKE THIS POST: Mahilao Ke Liye Loan

Follow us on Facebook: Loan Guide in Hindi

Comments are closed.