Finance

इ-मुद्रा लोन  अप्लाई कैसे करें?

By Ashish Kale

March 14, 2022

Loan Guide in Hindi

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

E-Mudra Loan के लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट या एसबीआई की मुद्रा वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Online Application

Mudra Loan वेबसाइट पर आपके सामने जो पेज खुलेगा वहां पर आप अपना अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर,  लोन की रकम इस तरह की सारी जानकारी भरें

Step 1

इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरते हुए उसमें बताए गए जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अपलोड करने होंगे.

Step 2

loanguideinhindi.in

अब आपको इसमें दिए गए सभी नियम एवं शर्तों को पढ़ते हुए आधार नंबर डालकर साइन करना होगा.

Step 3

loanguideinhindi.in

इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी डालना होगा. Do not share OTP with anyone!

Step 4

loanguideinhindi.in

इस तरह बड़ी आसानी से आप ई मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. Read next offline process

Final Step

loanguideinhindi.in

मुद्रा लोन के लिए अगर आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको अपने पास की किसी भी बैंक में जाना होगा. यहां पर आप लोन एवं फाइनेंस से संबंधित  बैंक अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

Mudra Loan Offline Apply

बैंक अधिकारी आपके लिए लोन की जरूरत के साथ-साथ कुछ सवाल भी पूछेंगे. उन सवालों के समाधान कारक जवाब देने के साथ आपको डाक्यूमेंट्स की आपूर्ति भी करनी होगी.

Offline Process

बैंक अधिकारी आपसे डाक्यूमेंट्स के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, आपके बिजनेस प्रस्ताव के डॉक्यूमेंट आदि  कागजात मांग सकते हैं.

Offline Process

इन सभी डाक्यूमेंट्स की पूर्ति के साथ आपको लोन के लिए फॉर्म भरना होगा. और उस काम के साथ ही आपको सभी डाक्यूमेंट्स जोड़ने होंगे.

Offline Process

चाहे आप e mudra loan union bank, e mudra loan pnb से लेना चाहते हैं. सभी नेशनलाइज बैंकों में आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Offline Process

अगर आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर रहे है तो आशा है की आपको यह मुद्रा लोन अप्लाई कैसे करें? वेब स्टोरी पसंद आयी होगी. हमारी अगली स्टोरी पढ़ना भूलियेगा नहीं!

Summary

मुद्रा लोन के प्रकार एवं फायदें

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!