Finance

Mudra loan types & benefits

By Ashish Kale

March 14, 2022

Loan Guide in Hindi

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

शिशु लोन योजना के अंतर्गत किसी भी छोटे उद्यमी को अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए 50,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है. शिशु लोन के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी देने की कोई जरूरत नहीं है

शिशु लोन

अपने व्यवसाय को शुरू करने अथवा व्यवसाय बढ़ाने के लिए 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की लोन राशि उस व्यापारी को आसानी से मिल सकती है.

किशोर लोन

तरुण लोन योजना के तहत जरूरतमंद व्यवसायियों को 50 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है. इस लोन को आसान किस्तों में चुकाया भी जा सकता है.

तरुण लोन

इस योजना के अंतर्गत आपको ओवरड्राफ्ट की सर्विस भी मिलती है. इस योजना के अंतर्गत लोन लेने पर आपको कैश क्रेडिट सर्विस की सुविधा देने वाला कार्ड मिलता है.

E-Mudra लोन के फायदें

यह कार्ड किसी भी डेबिट कार्ड की तरह ही काम करता है. इस योजना के तहत लोन अप्लाई करने पर आपको किसी बैंक में कोई प्रोसेसिंग फीस देने की जरूरत नहीं होती है.

E-Mudra लोन के फायदें

E-Mudra लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह से कोई गारंटी या कॉलेटरल भी देने की जरूरत नहीं होती है.

E-Mudra लोन के फायदें

E-Mudra लोन पर जो भी ब्याज लगता है वह आरबीआई ने तैयार की हुई गाइडलाइंस पर आधारित होता है. इस वजह से आपको रेगुलर बिजनेस लोन की तुलना में कम ब्याज दर पर यह लोन आसानी से मिल सकता है.

E-Mudra लोन के फायदें

अगर आप महिला है और अपनी खुद की दुकान या व्यापार शुरू करना चाहती है, तो महिलाओं के लिए मुद्रा लोन डिस्काउंट दर पर आसानी से मिल सकता है.

E-Mudra लोन के फायदें

मुद्रा लोन पर लगभग 10% का ब्याज लगाया जाता है. इस छूट के कारण छोटे व्यापारियों को ₹50,000 तक का शिशु लोन लेने के लिए 31 मार्च 2022 तक 2% की छूट मिलेगी.

शिशु लोन पर 2% ब्याज की छूट

कैसी लगी आपको हमारी यह इ-मुद्रा लोन के बारे में जानकारी देने वाली वेब स्टोरी? अगर पसंद आयी हो, हमारी अगली वेब स्टोरी को विजिट करना न भूलियेगा.

Summary

Mudra Loan Apply Kaise Kare?

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!