loan guide in hindi

Muthoot Quick Pay

loanguideinhindi.in

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

मुथूट फाइनेंस की तरफ से सोने के गहने या फिर सोने के सिक्कों को गिरवी रखते हुए आप आसानी से गोल्ड लोन ले सकते हैं.

MUTHOOT QUICK PAY  KYA HAI

मुथूट क्विक पे लोन लेने के लिए आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इस पर लॉगिन करते हुए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

MUTHOOT QUICK PAY KAISE KARE

मुथूट क्विक पे के गोल्ड लोन की राशि का भुगतान आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं.  ऑफलाइन तरीके से भुगतान के लिए आप इनकी शाखा पर जा सकते हैं.

MUTHOOT QUICK PAY  KI JANKARI

आप इनके लोन को डेबिट कार्ड या चेक के द्वारा भी चुका सकते हैं. साथ ही आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी भुगतान कर सकते हैं.

ऑनलाइन तरीके से भुगतान

आप मुथूट फाइनेंस का मोबाइल ऐप iMuthoot भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें लॉगिन करते हुए आप 'क्विक पे' पर क्लिक कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप से भुगतान

अगर आप मुथूट फाइनेंस से क्विक पे गोल्ड लोन लेते हैं, तो आपको इसमें सबसे अच्छी एवं सबसे आसान योजनाएं मिल सकती है.

गोल्ड लोन लेना आसान

मुथूट फाइनेंस के द्वारा अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक लोन की राशि दी जा सकती है. साथ ही इनकी ब्याज दरें भी सर्वोत्तम एवं सबसे कम हो सकती है.

कम से कम ब्याज दर

मुथूट फाइनेंस क्विक पे के अनुसार उनकी तरफ से आपको सबसे अच्छी सुरक्षा सुविधा मिल सकती है. साथ ही इसमें सर्वश्रेष्ठ दीर्घकालिक योजनाएं भी शामिल है. 

सबसे अच्छी सुरक्षा सुविधा

मुथूट फाइनेंस की तरफ से लगभग एक ही विजिट में आपके द्वारा दिए गए गोल्ड पर लोन मिल सकता है.  यह भी इनकी एक खासियत है.

एक विजिट में गोल्ड लोन पाएं

मुथूट क्विक पे के बारे में किसी भी तरह की समस्या के लिए आप 1800 313 1212 पर ऑफिस समय के दौरान कॉल कर सकते हैं.

MUTHOOT QUICK PAY TOLL FREE NUMBER

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन यह आपके लिए लोन लेने का बेहद ही आसान एवं सबसे अच्छा तरीका हो सकता है. इनके सभी शर्तो एवं नियमों को अच्छी तरह से जरूर पढ़ ले.

Summary

Prasol Chem IPO in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!