loan guide in hindi

Prasol Chemicals

loanguideinhindi.in

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

प्रसोल केमिकल्स यह महाराष्ट्र के कोपरखैरने, नवी मुंबई विभाग में स्थित बड़ी केमिकल कंपनी है. इस कंपनी के एमडी  श्री. गौरंग नटवरलाल पारिख जी है.

PRASOL CHEMICALS  KAHA HAI

जानकारी के अनुसार यह कंपनी जल्द ही अपना IPO ला रही है. इस केमिकल कंपनी ने सेबी के पास लगभग ₹800 करोड के IPO दस्तावेज जमा किए हैं.

जल्द ही ला सकती है IPO

बताया जा रहा है कि इनमें ₹250 करोड़ के ताजा शेयर रहेंगे एवं ₹90 लाख के Offer For Sale के तहत शेयर रहेंगे.

लगभग ₹800 करोड़ के IPO

साथ ही इसमें कंपनी 50 करोड़ का इश्यू भी बाद में प्लान कर सकती है. जानकारी के अनुसार इस रकम का इस्तेमाल कर्ज को निपटाने एवं कारोबार के विस्तार में होगा.

रकम का इस्तेमाल

यह केमिकल कंपनी एसीटोन एवं फास्फोरस डेरिवेटिव्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. साथ ही कंपनी के कारोबार का विस्तार भी बड़ा है.

कंपनी के प्रोडक्ट

इस कंपनी के द्वारा बनने वाले एसीटोन एवं फास्फोरस का इस्तेमाल कई सारे सनस्क्रीन, शैंपू और डिसइनफेक्टेंट जैसे होम एवं पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में होता है.

कहां उपयोग में आते हैं प्रोडक्ट

इस कंपनी का ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क एशिया, यूरोपियन यूनियन, उत्तर अमेरिका के लगभग 45 देशों में फैला हुआ है.

कंपनी का कारोबार

इस केमिकल कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में करीब 140 से ज्यादा स्पेशलिटी केमिकल शामिल है. साथ ही लगभग 32 प्रोडक्ट पाइपलाइन में हैं.

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

अगर आप भी Prasol Chemicals के IPO में अपना योगदान देना चाहते हैं,  तो इस कंपनी के लिस्टिंग होते ही आप अपना फॉर्म भर सकते हैं.

Summary

LIC IPO in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!