By Ashish Kale
March 17, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें
अगर आप अपना घर या प्रॉपर्टी गिरवी रखते हुए उस पर लोन लेते हैं, तो उसे Mortgage Loan कहते हैं. कई लोग अपना नया घर खरीदने या फिर उसे बनवाने के लिए यह लोन लेते हैं
कई बार पैसों की जरूरत पड़ने पर आप लोन लेना चाहते हैं. उस वक्त आप अपने घर को गिरवी रखते हुए बैंक में मॉर्गेज लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लोन लेने का यह सबसे आसान तरीका माना जाता है.
इक्विटेबल मॉर्गेज इस प्रकार के मॉर्गेज लोन में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की तरफ से आपके घर या प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को चेक किया जाता है. इसके बाद लोन एग्रीमेंट को साइन करते हुए आप को लोन मिलता है.
रजिस्टर्ड मॉर्गेज रजिस्टर्ड मॉर्गेज प्रकार का लोन को लेने के लिए आपको अपनी प्रॉपर्टी को उसके संबंधित अथॉरिटी के साथ रजिस्टर करना होता है.
अगर आप मॉर्गेज लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपनी प्रॉपर्टी की कीमत का लगभग 80% तक लोन मिल सकता है. कुछ मामलों में लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी 85 से 90% का भी मॉर्गेज लोन दे सकती है.
मॉर्गेज लोन को लेने पर इसे चुकाने की समय सीमा हाउसिंग फाइनेंस कंपनी तय करती है. आप अपनी समय सीमा के भीतर EMI के जरिए अपने मॉर्गेज लोन को चुका सकते हैं.
मॉर्गेज लोन आपके संपत्ति पर दिया जाता है, इसलिए इसे सुरक्षित लोन माना जाता है. साथ ही मॉर्गेज लोन की मदद से आप को अधिक से अधिक धनराशि प्राप्त हो सकती है.
अगर आप मॉर्गेज लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो मॉर्गेज लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाते हुए अप्लाई कर सकते हैं
Mortgage Loan के बारे में जानकर अगर आपको कुछ नया सिखने को मिला हो, तो आप इस वेब स्टोरी को अपने मित्रों के साथ साँझा कर सकते हैं
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!