Finance

Important Documents for Lome Loan 

By Ashish Kale

March 15, 2022

Loan Guide in Hindi

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

घर खरीदने के लिए आपको कई सारे कानूनी कागजात लग सकते हैं. आमतौर पर अलग-अलग बैंक एवं अलग-अलग योजनाओं के तहत इसमें आवश्यक दस्तावेज कम ज्यादा हो सकते हैं.

इसमें आपको सबसे पहले अपना होम लोन का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसमें आपके व्यक्तिगत पहचान पत्र के साथ-साथ  आपके पते का प्रमाण भी लगता है.

Documents Required

इसी के साथ में आपको पासपोर्ट साइज फोटो देने होंगे. साथ ही form16 की कॉपी, पिछले 3 सालों में भरा हुआ ITR भी लग सकता है.

इसी के साथ अगर आपका कोई निवेश हो तो उसका प्रमाण भी लगता है. visit loanguideinhindi.in to learn more

इसके साथ आपको प्लॉट के दस्तावेज भी लगेंगे. साथ ही प्रस्तावित घर का प्लान और स्थानीय संस्थाओं के द्वारा मंजूर लेआउट भी आपको बैंक के मांगने पर देना पड़ सकता है.

सिविल इंजीनियर या फिर आर्किटेक्ट के द्वारा बताए गए निर्देशानुसार घर निर्माण के लिए कितनी लागत का अनुमान है, यह भी बताना होगा.

इन सभी दस्तावेजों के अलावा बैंक अगर कोई और दस्तावेज मांगती है तो उसकी भी पूर्तता करनी होगी.

loanguideinhindi.in

इसके बाद ही अगर बैंक को संतुष्टि हो, तो वह सभी नियमों एवं शर्तों के अनुसार आपको होम लोन का अप्रूवल दे सकती है.

होम लोन लेने से आपको कई सारे फायदे भी हो सकते. इसमें आपको टैक्स में भी बड़ा फायदा मिल सकता है. साथ ही PMAY की होम लोन सब्सिडी भी मिल सकती है. 

Eligibility for  Pension Loan

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!