loan guide in hindi

EPFO WITHDRAW

loanguideinhindi.in

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

EPFO अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि यह एक रिटायरमेंट प्लान होता है. इसमें कर्मचारी नियोक्ता एवं इपीएफ की तरफ से हर महीने बराबर राशि का योगदान किया जाता है.

EPFO Kya Hota Hai

इपीएफ एवं नियोक्ता की तरफ से दी जाने वाली राशि मूल वेतन एवं महंगाई भत्ते के 12% तक होती है. इसमें कंपनी के योगदान का 8.33% हिस्सा EPS के लिए जाता है.

EPFO Investment Percentage

EPF से पैसे निकलवाने के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद दाहिनी तरफ Online Advance Claim कर सकते हैं.

EPFO Kaise Nikale

EPF चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से 011 22901406 पर मिस कॉल देना होगा.  इसके बाद EPFO की तरफ से आए मैसेज में आपको सारे डिटेल्स मिल जाएंगे.

EPFO Kaise Check Kare

अपनी जॉब बदलने पर आपको पुराने EPF का पैसा नई कंपनी के EPF खाते में ट्रांसफर करना होगा. इससे कुल अमाउंट पर आपको ज्यादा ब्याज मिल सकता है.

EPFO Online Transfer Kyo Karna Chahiye

आप EPFO को घर बैठे बैठे ही ट्रांसफर कर सकते हैं.  इसके लिए आपको EPFO आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा.

EPFO Online Transfer Process

उसके बाद Online Services जाए. अब One Member One EPF Account Transfer Request ऑप्शन पर क्लिक करें.

Online Services Option

अब आपको अपने मौजूदा जॉब के लिए दिए गए व्यक्तिगत जानकारी एवं पीएफ अकाउंट को वेरीफाई करना होगा.

जानकारी को वेरीफाई करें

इसके बाद आप Get Details ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. अब आपके सामने पिछले जॉब के PF की सारी जानकारी आ जाएगी.

पिछले जॉब के PF Details

अब आपको Online Claim Form अटेस्ट करना होगा. इसके लिए पिछले जॉब या वर्तमान जॉब में से किसी एक को Authorised Signatory Holding के अनुसार चुने.

Online Claim Form

अब आपको Get OTP पर क्लिक करना है. आपके UAN से रजिस्टर्ड हुए मोबाइल पर ओटीपी आएगा. उसे डालकर सबमिट कर दें.

फॉर्म सबमिट करें

EPFO Online Transfer Process के 10 दिनों के अंदर चुनी गई कंपनी को आपको Self Attested Copy जमा करनी होगी. अप्रूवल के बाद आपका EPF Transfer हो जाएगा.

कंपनी में Self Attested Copy जमा करें

इस पूरी प्रोसेस में आपका एक Tracking ID तैयार होता है. इसे आपको संभाल कर रखना होता है. अगर आपको यह वेबस्टोरी पसंद आए तो इसे शेयर जरूर कीजिएगा.

Summary

Ek hi ATM se 3 account se paise kaise nikale?

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!