loan guide in hindi

ATM MONEY

loanguideinhindi.in

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

अगर आप PNB अर्थात पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है तो आप के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आप एक ही कार्ड से बैंक के 3 अलग-अलग खातों से पैसे निकाल पाएंगे!

1 एटीएम से  3 खातों से कैसे पैसे निकाले

सभी बैंक अपने ग्राहकों को एक खाते पर सिर्फ एक ही ATM कार्ड देते हैं. लेकिन देश की सबसे बड़ी दूसरी सरकारी बैंक ग्राहकों के लिए नई सुविधा लाई है.

PNB दे रही है नई सुविधा

अब आप अपने PNB के एक डेबिट कार्ड को तीन अलग-अलग बैंक खातों को जोड़ सकते हैं. या तीन अलग खातों से एक ही डेबिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं.

अलग-अलग फायदे

बैंक की इस ऐड ऑन कार्ड सुविधा के अंतर्गत एक बैंक खाते के लिए 3 डेबिट कार्ड जोड़ने की सुविधा दी है.  साथ ही एड ऑन अकाउंट के तहत एक एटीएम कार्ड से 3 खाते जोड़ सकते हैं.

एटीएम एक-फायदे अनेक

यह सुविधा परिवार के दो अन्य सदस्यों के लिए उपलब्ध की जा सकती है.  इसमें एक मेन खाते के लिए आपको तीन अलग-अलग कार्ड मिल सकते हैं.

एड ऑन कार्ड सुविधा

इसमें एक मेन अकाउंट एवं दो अन्य अकाउंट के लिए एक ही कार्ड मिल सकता है.  याने की सिंगल कार्ड की मदद से आप 3 में से किसी भी खाते से पैसे निकाल सकते हैं.

ऐड ऑन अकाउंट

एड ऑन अकाउंट के लिए दिए जाने वाली यह सुविधा सीमित है. इसमें आप सिर्फ PNB बैंक के एटीएम से ही पैसे निकाल सकते हैं.

सीमित सुविधा

अगर आप अपने घर पर बैंक से कैश पाना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी PNB बैंक की तरफ से आपको मिल सकती है.  इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.

घर बैठे कैश पाओ

रजिस्ट्रेशन के लिए टोल फ्री नंबर 1800 10 37 188 या 1800 12 13 721 पर कॉल कर सकते हैं. या फिर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं.

Door Step Banking

रजिस्ट्रेशन के बाद आप कैश विड्रोल या कोई अन्य विकल्प चुन सकते हैं.  अब आपको शाखा एवं नकद वितरण का समय भी चयन करना होगा.

कैश विड्रोल चुन सकते हैं

इसके बाद स्क्रीन पर सर्विस चार्ज भी बताया जाएगा. 'ओके' करते ही एक मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा. इसमें पैसे लाने वाले बैंक कर्मचारी का नाम, नंबर आदि मौजूद होगा.

कर्मचारी खुद लाएगा पैसे

PNB बैंक की तरफ से दिए जाने वाली इस बढ़िया सुविधा का आप भी लाभ उठा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको PNB बैंक में अपना खाता खुलवाना पड़ेगा.

Summary

Green Banking kya hai?

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!