Finance

Demat Account SEBI Announcement

By Malvika Kashyap

April 8, 2022

Loan Guide in Hindi

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं, उनके लिए यह बड़ी महत्वपूर्ण खबर है. हाल ही में सेबी ने शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है.

सेबी ने किया ऐलान

सेबी ने डीमैट खाताधारकों को नॉमिनेशन करने की तारीख 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी है. इस तरह सेबी ने सभी निवेशकों को लगभग 1 साल की मोहलत दी है.

नॉमिनेशन करने के लिए दी  1 साल की मोहलत

नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने से पहले कई बार बड़े बदलाव एवं अंतिम तारीख दी जाती है. इसी में पैन कार्ड एवं आधार कार्ड के लिंक करने की तारीख 31 मार्च 2022 तक की है.

पैन कार्ड-आधार कार्ड करे लिंक

सेबी ने निवेशकों के लिए ट्रेडिंग डिमैट अकाउंट में नॉमिनेशन करने की तारीख को आगे बढ़ाने का सर्कुलर जारी कर दिया है.

सर्कुलर जारी करते हुए दी जानकारी

अपने सर्कुलर में सेबी ने कहा है कि नॉमिनेशन करने के लिए किसी भी गवाह की जरूरत नहीं है. हालांकि नॉमिनेशन फॉर्म पर अकाउंट होल्डर के दस्तखत जरूरी है.

अकाउंट होल्डर के सिग्नेचर जरूरी

साथ ही ई-साइन की सुविधा का उपयोग करते हुए ऑनलाइन दाखिल किए गए नामांकन या फिर घोषणापत्र में भी किसी गवाह की जरूरत नहीं होगी.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं नॉमिनेशन

अगर आप भी अपने डिमैट अकाउंट का नॉमिनेशन करना चाहते है, तो आपको नामांकन फॉर्म भरते हुए उस पर हस्ताक्षर करना होगा. बाद में आप उसे ब्रोकर कंपनी के हेड ऑफिस को  कुरियर कर सकते है.

कैसे करें नॉमिनेशन?

आपके ट्रेडिंग एवं डिमैट खाते पर नॉमिनेशन लागू होगा. साथ ही यह नॉमिनेशन आपके कॉइन होल्डिंग्स (म्यूच्यूअल फंड) पर भी लागू होगा.

कहां-कहां लागू होगा नॉमिनेशन

आपको इस नॉमिनेशन फॉर्म के साथ नॉमिनी का कोई आईडी प्रूफ भी भेजना होगा. इसके लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस भेज सकते हैं.

नॉमिनी का आईडी प्रूफ

यदि आप अपने डिमैट अकाउंट में बने हुए पहले के नॉमिनी को बदलना चाहते हैं, तो आपको लगभग 25+18% जीएसटी शुल्क भी भरना पड़ सकता है.

नॉमिनी चेंजिंग चार्ज

तो अगर आपने अभी तक अपने डिमैट अकाउंट के लिए नॉमिनेशन नहीं किया है, तो सेबी के निर्देशानुसार जल्द से जल्द नॉमिनेशन प्रक्रिया को जरूर पूरा कर ले.

Summary

Kreditbee App Kaisa Hai?

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!