Finance

What are Postpe Card Features  in Hindi?

By Malvika Kashyap

March 23, 2022

Loan Guide in Hindi

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

देश में डिजिटल पेमेंट को और ज्यादा बढ़ावा मिले इस कारण हाल ही में भारतपे (Bharatpe) ने पोस्टपे नाम की एक क्रेडिट स्कीम लॉन्च की है.

क्या है पोस्टपे?

पोस्टपे (PostPe) को Buy Now And Pay Later आधार पर तैयार किया गया है. अर्थात ग्राहक इस स्कीम के आधार पर आज खरीदारी करते हुए पेमेंट बाद में कर सकते है.

Buy Now And Pay Later  आधार पर तैयार

अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से पोस्टपे ऐप डाउनलोड करें. स्कीम के तहत यूजर्स लगभग ₹10 लाख तक के ब्याज मुक्त क्रेडिट लाभ ले सकते हैं.

कितना क्रेडिट मिलेगा?

कंपनी का कहना है कि इस स्कीम के तहत क्रेडिट का इस्तेमाल ग्राहक ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन खरीदारी में भी कर सकते हैं.

कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?

ग्राहक पोस्टपे स्कीम के तहत किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से एवं क्यूआर कोड को स्कैन करते हुए भी मिले हुए  क्रेडिट का उपयोग कर सकते हैं.

क्यूआर कोड से कर सकते हैं पेमेंट

साथ ही आप फिजिकल पोस्टपे कार्ड का उपयोग करते हुए भी इसका भुगतान कर सकते हैं. क्रेडिट का इस्तेमाल करने के बाद ग्राहक आसानी से EMI के माध्यम से पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं.

EMI से करें भुगतान

पोस्टपे क्रेडिट कार्ड का एक और फायदा है कि इसमें 10 लाख रुपए तक का क्रेडिट आपको किसी भी इनकम प्रूफ के बिना मिल सकता है.

किसी भी इनकम प्रूफ  के बिना पाए क्रेडिट!

इसी के साथ ही इस स्कीम में आपको यह क्रेडिट किसी भी गारंटी या सिक्योरिटी के बिना मिल सकता है. यह भी इस पोस्टपे क्रेडिट कार्ड की खासियत है.

बिना गारंटी के पाइए क्रेडिट

पोस्टपे क्रेडिट कार्ड को आप घर बैठे पा सकते हैं. साथ ही इसके बिल का भुगतान आप 30 से 35 दिनों में आसानी से EMI के जरिए कर सकते हैं.

घर बैठे कार्ड पाएं एवं भुगतान करें

इसी के साथ आपको पोस्टपे क्रेडिट कार्ड की तरफ से ढेरों कैशबैक एवं डिस्काउंट ऑफर भी मिल सकते हैं. मगर इस कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर लगभग 700 के आसपास  या ज्यादा होना चाहिए.

कैशबैक एवं डिस्काउंट ऑफर

पोस्टपे क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने में अगर आप देरी करते हैं, तो आपको EMI पर लेट फीस एवं 1.5% तक की प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ सकती है.

EMI पर लग सकता है ब्याज

अगर आप भी बिना किसी गारंटी या सिक्योरिटी वाला क्रेडिट कार्ड पाना चाहते हैं, तो पोस्टपे क्रेडिट कार्ड आपके लिए आसान विकल्प हो सकता है. फिर भी इनके सभी नियम एवं शर्तें जरूर पढ़ ले!

Summary

Paytm Postpaid

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!