loan guide in hindi

Vizzve Loan App Se Loan Kaise Le?

loanguideinhindi.in

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

अगर आप अपने मोबाइल से घर बैठे लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो Vizzve app से आसानी से लोन ले सकते हैं.  इसे कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है.

Vizzve App क्या है

Vizzve Microseva Foundation कंपनी की तरफ से इसे लांच किया गया है.  बहुत ही कम समय में 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है.

किसने लांच किया

Vizzve App से लोन प्राप्त करने के लिए Google Play Store से ऐप को डाउनलोड एवं इंस्टॉल करें. इसके बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा.

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

एप्लीकेशन में Registration करने के लिए आपको अपना Gmail ID डालना होगा. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें.

Gmail ID से रजिस्ट्रेशन करें

इसके बाद आपको अपने नाम, पता इ. जानकारी डालते हुए स्टूडेंट लोन या एम्पलाई लोन में से कोई कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी.

सभी तरह की जानकारी डालें

इसके बाद अपने प्रोफाइल के सारी डिटेल्स ठीक तरह से भरने होंगे.  इसमें आपको अपनी जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति आदि जानकारी देनी होगी.

प्रोफाइल डिटेल्स भरे

अब लोन के लिए महत्वपूर्ण केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने पड़ेंगे.  एंप्लॉई होने पर कंपनी की जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे.

डाक्यूमेंट्स

अब आपको लोन अमाउंट एवं टेन्योर के बारे में जानकारी देनी होगी. अगर सारी जानकारी ठीक रही तो आपको लगभग 72 घंटे के अंदर लोन मिल सकता है.

लोन अमाउंट एवं टेन्योर

इस ऐप की मदद से आपको शुरुआत में ₹3000 से लेकर ₹10000 तक लोन मिल सकता है. इसे आपको लगभग 15 दिन के अंदर ही चुकाना होगा.

शुरुआत में कितना लोन मिलेगा?

अगर आप Vizzve App से लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 21 से 55 साल तक होनी चाहिए. साथ ही आपकी निश्चित मासिक सैलरी होनी चाहिए.

लोन के लिए पात्रता

अगर आप बताई गई सभी पात्रताएं पूरी करते हैं, तो आपको भी Vizzve App से आसानी से लोन मिल सकता है. अधिक जानकारी के लिए उनकी शर्तें ध्यान से पढ़ें.

Summary

What is  Dutta Rupee Loan App?

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it Thank You!