loan guide in hindi

UPI ID Kya Hota Hai

loanguideinhindi.in

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

UPI ID यह RBI एवं NPCI के द्वारा बनाया गया इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है.  इसकी मदद से आप किसी के भी खाते पर तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

UPI ID KYA HAI

UPI ID यह IPMS सिस्टम पर काम करता है. इसमें आप एक वर्चुअल ऐड्रेस बना सकते हैं. यह आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है.

IMPS System

जब भी आप किसी को पेमेंट ट्रांसफर करते हो तो आप उस वर्चुअल पेमेंट एड्रेस से या मोबाइल नंबर से पैसों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं.

Virtual Payment Address

किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको सेट किया हुआ अपना mPIN डालना जरूरी होता है.  तभी आपका पेमेंट पूरा हो सकता है.

UPI ID से पैसे ट्रांसफर कैसे करें

UPI ID की मदद से आप कोई भी पेमेंट ट्रांसफर दिन के 24 घंटे में कभी भी कर सकते हैं. इससे पैसे ट्रांसफर करना या प्राप्त करना सुरक्षित होता है.

UPI ID की विशेषताएं

UPI से आपको पैसों की लेनदेन करने के लिए बैंक में जाने की जरूरत नहीं होती.  साथ ही मोबाइल से ही अपने बैंक का बैलेंस भी तुरंत चेक कर सकते हैं.

UPI ID के लाभ

UPI का उपयोग करते हुए कई बार आपके साथ धोखा हो सकता है. साथ ही भुगतान के समय अगर इंटरनेट स्लो हो जाए तो ट्रांसफर रुक सकता है.

UPI ID की खामियां

फिलहाल भारत में BHIM UPI, Google Pay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm, MobiKwik, SBI Pay, Axis Pay जैसे कई सारे UPI मौजूद है.

Best UPI ID कौनसे हैं

अब आप UPI ID के बारे में सारी जानकारी जान गए होंगे. आप भी अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से पसंदीदा UPI अभी डाउनलोड करें एवं उसका उपयोग करें. 

Summary

Kam Salary me Ghar Chalane ke upay

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!