Finance

SBI Xpress Credit Loan In Hindi

By Malvika Kashyap

March 23, 2022

Loan Guide in Hindi

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वेतनभोगियों के लिए SBI Xpress Credit Loan स्कीम शुरू की गई है. इसके तहत आवेदन करने पर  आपको पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है.

क्या है SBI Xpress Credit Loan?

इस लोन को अप्लाई करते समय आपको कम से कम डॉक्यूमेंटेशन लग सकता है. और साथ ही यह लोन आपको जल्द से जल्द मिल सकता है.

कम डॉक्यूमेंटेशन में  जल्दी मिलने वाला लोन

इस SBI Xpress Credit Loan का उपयोग आप अपने व्यक्तिगत खर्चों के लिए जैसे कि शादी, घर की मरम्मत, छुट्टियां मनाने के लिए या फिर वस्तुएं खरीदने के लिए भी कर सकते हैं.

लोन का उपयोग

SBI Xpress Credit Loan के तहत आपको लगभग ₹25000 से लेकर ₹20 लाख तक का लोन मिल सकता है. इसके तहत आपको लगभग 12% या इससे ज्यादा का ब्याज दर  प्रतिवर्ष के लिए लग सकता है.

कितना लोन मिल सकता है?

इस लोन की अवधि लगभग 6 महीने से लेकर 6 साल तक की हो सकती है. जिन वेतन भोगियों का SBI में सैलरी अकाउंट है,  उन्हें ही यह लोन मिल सकता है.

लोन की अवधि

इस स्कीम के तहत आपको बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटर के भी यह लोन मिल सकता है. साथ ही बैंक की तरफ से इस लोन के लिए आपसे कोई छुपा चार्ज भी नहीं लिया जाता.

बिना गारंटर के पाएं लोन

SBI Xpress Credit Loan लेने के लिए आप SBI की किसी भी नजदीकी शाखा में जा सकते हैं. साथ ही आप YONO ऐप की मदद से भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कहां से ले सकते हैं लोन?

इस लोन को लेने के लिए आवेदक की महीने की सैलरी कम से कम ₹15000 इतनी होनी चाहिए. इसी के साथ EMI कटौती के बाद EMI/NMI का अनुपात लगभग 50% से कम का होना चाहिए.

पात्रता

यह लोन लेने के लिए आपको पहचान प्रमाण के तौर पर अपना वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि कोई एक डॉक्यूमेंट लग सकता है.

पहचान प्रमाण पत्र दस्तावेज

साथ ही एड्रेस प्रूफ के रूप में आपको बिजली बिल, फोन बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि में से कोई एक डॉक्यूमेंट लग सकता है.  इसके अलावा भी दस्तावेज मांगे जा सकते हैं. 

एड्रेस प्रूफ दस्तावेज

अगर आप भी इस SBI Xpress Credit Loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो एसबीआई बैंक की तरफ से बताई गई सभी शर्तों का पालन करते हुए इसे ले सकते.

Summary

CIBIL Score kya hota hai?

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!