Finance

Online Car Insurance Kaise Karen?

By Malvika Kashyap

March 20, 2022

Loan Guide in Hindi

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

अगर आप भी अपनी कार का ऑनलाइन इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं तो हम आपको इसमें मदद करेंगे. आइए इसके फायदे एवं इसे कैसे करते हैं जाने.

ऑनलाइन कार इंश्योरेंस

आप अपने बहुमूल्य कार की सुरक्षा एवं उसकी क्षतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन कार इंश्योरेंस करा सकते हैं या इंश्योरेंस रिन्यू भी करवा सकते हैं. आपको इसके कई अन्य लाभ भी होंगे.

इंश्योरेंस खरीदी या रिन्यूअल

भारत में कार इंश्योरेंस करने की पॉलिसी को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस एवं कॉम्प्रिहेंसीव कवरेज इन दो अलग रूपों में वर्गीकृत किया है.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रकार

अगर आप भी कोई अच्छा सा कार इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं तो पहले आपको इंश्योरेंस की तुलना करनी चाहिए. इससे आपको पारदर्शिता के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलती है एवं पैसे भी बच जाते हैं.

तुलना करें

आप बीमा कंपनी के वेबसाइट्स या फिर एग्रीगेटर कंपनियों के माध्यम से भी कार इंश्योरेंस ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.

सही कंपनी से इंश्योरेंस चुने

आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के Registration Documents, RC certificate, Address Proof, Canceled Cheque और अन्य डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी होनी चाहिए.

डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी

ऑनलाइन इंश्योरेंस लेने के लिए सबसे पहले फॉर्म में आपको अपने एवं अपने वाहन के बारे में सारी जानकारी ठीक तरह से भरनी होगी. इसमें वाहन के टाइप और मेकिंग की जानकारी भी देनी होगी.

फॉर्म पूरा भरे

इस जानकारी के आधार पर ही तय होगा कि आपको इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम कितना भरना होगा. अब पॉलिसी प्रीमियम भुगतान के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग  या UPI का चयन करना होगा.

इंश्योरेंस प्रीमियम

पॉलिसी के सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़ते हुए आपको उनके नियम एवं शर्तों को मंजूरी देनी होगी. पॉलिसी लेते समय आपको वाहन की Insured Declared Value भी ठीक से चेक करनी चाहिए.

नियम एवं शर्तें

आपके IDV पर ही आपकी प्रीमियम निर्भर होती है. अगर IDV ज्यादा होगी, तो प्रीमियम की राशि भी उतनी ही ज्यादा भरनी पड़ेगी.

ज्यादा IDV, ज्यादा Premium

अगर आप इंश्योरेंस के दौरान अपनी कार पॉलिसी के लिए दवा नहीं करते तो आपको रिन्यूअल करते समय छूट का लाभ मिल सकता है. इसलिए इसके बारे में भी जरूर सोचें.

नो क्लेम बोनस

ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदते हुए ज्यादा से ज्यादा गैरेज नेटवर्क वाले बीमाकर्ता के साथ ही इंश्योरेंस डिस्काउंट देने वाली कंपनी को चुने एवं अपने कार को नष्ट या  चोरी होने पर भी insured कर लें!

Summary

Commercial Vehicle Loan

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!