loan guide in hindi

Muthoot Webpay

loanguideinhindi.in

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

मुथूट वेबपे के तहत आप अपने EMI या INTEREST का घर बैठे ही भुगतान कर सकते हैं. इस सेवा के इस्तेमाल से आपको मुथूट शाखा में जाना नहीं पड़ेगा.

मुथूट वेबपे क्या है?

मुथूट वेबपे का इस्तेमाल करने से आप अपने सभी प्रकार के एक्टिव गोल्ड लोन स्क्रीन पर देख सकते हैं. साथ ही आप इसकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी देख पाएंगे.

मुथूट वेबपे के फायदे

आप मुथूट वेबपे का इस्तेमाल करते हुए कई लोन का भुगतान कर सकते हैं. इससे भुगतान करने के लिए आप मुथूट फाइनेंस की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

मुथूट फाइनेंस की वेबसाइट पर जाएं

वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.  अब आप अपने यूजरनेम, पासवर्ड से लॉगइन कर सकते हैं.

MUTHOOT WEBPAY ONLINE PAYMENT

मुथूट वेबपे सेवा का लाभ उठाने के लिए अगर आपने इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आपको पहले इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन करवा ले

आप मुथूट फाइनेंस के iMuthoot App को डाउनलोड करते हुए भी अपने लोन का भुगतान कर सकते हैं. इसे केवल रजिस्टर्ड ग्राहक ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

iMuthoot App

अगर आप ऑनलाइन तरीके से लोन का भुगतान नहीं करना चाहते तो आप मुथूट की नजदीकी शाखा में जाकर नकद, चेक या डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं.

ऑफलाइन भुगतान

अगर आपको अपने लोन का भुगतान करने के मामले में कोई सवाल है, तो आप 1800 313 1212 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

MUTHOOT WEBPAY CUSTOMER CARE NUMBER

मुथूट वेबपे आपके लोन का भुगतान करने के लिए आसान विकल्प हो सकता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शाखा में संपर्क करें.

Summary

Commercial Property Loan

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!