loan guide in hindi

LIC Policy

loanguideinhindi.in

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

अपनी व्यक्तिगत या व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आप LIC POLICY पर लोन ले सकते हैं.  इसमें आपको त्वरित लोन मिल सकता है.

LOAN AGAINST LIC POLICY KYU LENA CHAHIYE

अधिकतम 75 वर्ष तक लाभ लिए जाने वाले चालू पॉलिसी के समर्पण मूल्य के 90% तक लोन मिल सकता है. इसके लिए प्रीमियम का 3 वर्षों तक भुगतान किया जाना चाहिए.

LOAN AGAINST LIC POLICY JEEVAN LABH

चालू पॉलिसी पर लिए जाने वाले इस लोन पर LIC खुद इंटरेस्ट रेट तय करती है.  जानकारी के अनुसार यह लगभग 10.25% तक हो सकता है.

LOAN AGAINST LIC POLICY INTEREST RATE

इस लोन के तहत आपको अपने SBI BANK अकाउंट में भी लोन की राशि मिल सकती हैं. यह लोन आपको कम से कम 6 महीने की अवधि के लिए मिल सकता है.

LOAN AGAINST LIC  POLICY IN SBI

अगर आप 20 सालों की पॉलिसी के लिए ₹15 लाख के सम एश्योर्ड के साथ खरीदते हैं, तो आपको लगभग ₹83,800 का वार्षिक प्रीमियम लग सकता है.

LOAN AGAINST LIC POLICY CALCULATOR

अपनी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए आप अपने निकटतम LIC शाखा में जा सकते हैं. यहां पर आपको लोन लेने के लिए  फॉर्म भरना होगा.

LOAN AGAINST LIC POLICY FORM

पॉलिसी के तहत लोन लेने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.  यहां पर ग्राहक पोर्टल के माध्यम से अपनी सारी जानकारी देते हुए फॉर्म भरे.

LOAN AGAINST LIC POLICY ONLINE

इस लोन को लेने के लिए आपको बीमा पॉलिसी रद्द या सरेंडर करने की जरूरत नहीं है. साथ ही बचत को बरकरार रखते हुए भी अपने खर्चों को पूरा कर सकते हैं.

LOAN AGAINST LIC POLICY BENEFITS

इस लोन के लिए आपको आईडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ एवं लोन पॉलिसी डीड की डाक्यूमेंट्स लग सकते हैं. साथ ही इसके लिए क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है.

LOAN AGAINST LIC POLICY DOCUMENTS

यह लोन आपको कम ब्याज दर पर आसानी से मिल सकता है. साथ ही इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग शुल्क या छुपा शुल्क शामिल नहीं होता.

LOAN AGAINST LIC POLICY PROCESSING FEE

अगर आपके पास भी बताए गए शर्तो एवं नियमों के अनुसार LIC POLICY है, तो आप भी इस पर लोन पा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें

Summary

LIC IPO in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!