loan guide in hindi
loanguideinhindi.in
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
अभी LIC IPO की ओपनिंग तिथि के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि अप्रैल 2022 महीने के आखिरी सप्ताह में इसकी ओपनिंग हो सकती है.
जानकारी के अनुसार LIC के IPO की प्राइस लगभग ₹1500 से लेकर ₹3200 प्रति शेयर तक हो सकती है. लेकिन इस बारे में पुख्ता जानकारी अभी नहीं है.
LIC के मार्केट लॉट साइज के बारे में अभी बताया नहीं जा सकता. लेकिन इसकी Issue Size 316,249,885 Equity Shares जितनी हो सकती है.
LIC IPO का GMP अर्थात Grey Market Premium लगभग ₹2000 तक हो सकता है. IPO को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने से पहले इस राशि पर कारोबार किया जा सकता है.
सारे भारतीय निवेशक LIC IPO में अपना शेयर एवं हिस्सा लेना चाहते हैं. LIC भारत की सबसे बड़ी भरोसेलायक सरकारी बीमा कंपनी है.
इस IPO में हिस्सा लेने के लिए LIC कर्मचारी एवं LIC पॉलिसी धारकों के लिए आरक्षण लाभ मिल सकता है. LIC पॉलिसी धारकों के लिए 10% हिस्सा आरक्षित किया गया है.
अगर आप भी इस LIC IPO को खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास Zerodha, Angle One, Groww जैसे ब्रोकर के साथ अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं.
किसी भी अच्छे स्टॉक ब्रोकर के साथ आप अपना Demat Account खोलकर इसमें निवेश कर सकते हैं. साथ ही घर बैठे ऑनलाइन तरीके से LIC IPO खरीद सकते हैं.
बहुप्रतीक्षित LIC IPO में आप भी अपना निवेश कर सकते हैं एवं लाभ उठा सकते हैं. इसमें निवेश करने से पहले इसके सभी वित्तीय जोखिम एवं शर्तों को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!