loan guide in hindi

Kaynes Technology

loanguideinhindi.in

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

कायन्स टेक्नोलॉजी यह कर्नाटक के मैसूर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. जल्द ही यह कंपनी मार्केट में  अपना IPO लाने जा रही है.

KAYNES TECHNOLOGY KAHA KI COMPANY HAI

देश में इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और डिजाइन तैयार करने वाली अग्रणी कंपनी कायन्स टेक्नोलॉजी के प्रेसिडेंट और एमडी श्री रमेश कन्नान जी है.

KAYNES TECHNOLOGY KA MALIK KAUN HAI

सेबी के पास अपने आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर जमा किए हुए इस बड़ी कंपनी का GMP फिलहाल लगभग ₹60 इतना है.

KAYNES TECHNOLOGY IPO GMP

कायन्स टेक्नोलॉजीज अपने मैसूर एवं हरियाणा के मानेसर में कंपनी की सुविधाओं के वित्त पोषण के लिए लगभग ₹98 करोड़ रुपए लगाने वाली है.

KAYNES TECHNOLOGY IPO SUBSCRIPTION STATUS

जानकारी के अनुसार कंपनी की तरफ से 650 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर्स जारी किए जाएंगे. साथ ही लगभग 72 लाख शेयर्स की भी प्रमोटर्स बिक्री कर सकते हैं.

KAYNES TECHNOLOGY IPO DETAILS

जानकारी के अनुसार IPO के तहत शेयर की फेस वैल्यू लगभग ₹10 होगी. IPO द्वारा जुटाई गई रकम में से लगभग 130 करोड़ कर्ज को चुकाने में लगाई जाएगी.

KAYNES TECHNOLOGY IPO FACE VALUE

कंपनी में रमेश कुन्हीकन्नन इनकी हिस्सेदारी लगभग 87.14% है. साथ ही फ्रेनी फिरोज ईरानी इनकी हिस्सेदारी लगभग 11.36% है.

किसकी कितनी हिस्सेदारी है

बता दे की 2021 के वित्तीय वर्ष में कंपनी ने लगभग 9.73 करोड़ का मुनाफा कमाया था. यही मुनाफा वित्तीय वर्ष 2020 में लगभग 9.36 करोड रुपए इतना था.

कंपनी का मुनाफा

अगर आप भी कायन्स टेक्नोलॉजी के IPO को खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं. लेकिन आपको पहले IPO के सभी नियम एवं शर्तों को ठीक तरह से पढ़ना चाहिए.

Summary

Campus Shoes IPO

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!