loan guide in hindi
loanguideinhindi.in
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
अगर आप अपने किसी निजी खर्चे के लिए, नया घर लेने के लिए या ब्याह के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आप ICICI Bank की तरफ से पर्सनल लोन ले सकते हैं.
ICICI Bank की तरफ से मिलने वाले पर्सनल लोन पर आपको लगभग 10.50% से लेकर शुरू होने वाला ब्याज दर लग सकता है.
ICICI Bank की तरफ से लोन लेने के लिए उम्र 23 साल से लेकर 65 साल तक होनी चाहिए. साथ ही महीने की सैलरी कम से कम 30,000 और चाहिए.
अगर आप लोन का पेमेंट ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें. इसके बाद अपना लोन नंबर डालते हुए 'पे नाऊ' पर क्लिक करें.
आप बैंक की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं. इसके बाद पर्सनल लोन सेक्शन में मोअर ऑप्शन पर जाएं. अब एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें.
अगर आपने ₹5 लाख का लोन 10.50% के ब्याज से 6 सालों के लिए लिया है तो आपको लगभग ₹16000 प्रतिमाह EMI लग सकता है.
आप अपने पर्सनल लोन के कम से कम 12 हफ्ते भरने के बाद उसे फोरक्लोज कर सकते हैं. इसमें बैंक आपको 5%+GST तक का चार्ज लगा सकती है.
अगर आप ICICI Bank से पर्सनल लोन के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो 0120 7777 इस नंबर पर कॉल करते हुए अधिक जानकारी पूछ सकते हैं.
ICICI Bank की तरफ से लिए हुए पर्सनल लोन का आप अपने सभी व्यक्तिगत कामों में उपयोग कर सकते हैं. लोन लेने से पहले सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it Thank You!