Finance

Eligibility for Pension Loan  in Hindi

By Ashish Kale

March 15, 2022

Loan Guide in Hindi

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

भारत में कई बैंकों के माध्यम से रिटायर्ड हो चुके लोगों को यह पेंशन लोन देने की सुविधा  उपलब्ध कराई जा रही है.

Pension Loan Providers

इसमें State Bank of India, Punjab National Bank, Central Bank of India, Allahabad Bank, Bank of India ऐसी कई बैंक की तरफ से आप यह पेंशन लोन पा सकते हैं.

Pension Loan Providers

पेंशन लोन पाने के लिए कोई भी रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिक केंद्र या राज्य सरकार का पेंशनर होना चाहिए.

Eligibility for Pension Loan

SBI से पेंशन लोन पाने के लिए उस पेंशनर की Pension Loan Age Limit  76 वर्ष से कम ही होनी चाहिए.

Eligibility for Pension Loan

फैमिली पेंशनर के लिए पेंशनर की मृत्यु के बाद परिवार के जिस इंसान की पेंशन प्राप्त हो रही होगी, उसके 76 वर्ष की आयु तक पेंशन लोन मिल सकता है.

Eligibility for Pension Loan

पर्सनल लोन देने के लिए जिस बैंक में पेंशनर का खाता होता है, उसी बैंक में उन्हें प्राथमिकता मिलती है.

Eligibility for Pension Loan

अगर पेंशनर SBI से पेंशन लोन लेना चाहता है, तो लोन लेने से पहले ही उसका  पेंशन अकाउंट SBI में होना चाहिए.

Eligibility for Pension Loan

साथ ही उसे अपने लोन का भुगतान होने तक एसबीआई में ही अकाउंट चालू रखना होगा.

Eligibility for Pension Loan

पेंशन लोन लेने से पहले उसे यह लिख कर देना होगा कि लोन का पूरी तरह से भुगतान होने तक उसका अकाउंट एसबीआई बैंक से किसी दूसरी बैंक में वह ट्रांसफर नहीं करेगा.

Eligibility for Pension Loan

इसी के साथ पेंशन लोन लेने के लिए उसे अपने पत्नी द्वारा लोन चुकाने की गारंटी देनी होगी. या बैंक कहे तो किसी थर्ड पार्टी की भी गारंटी देनी पड़ेगी.

Eligibility for Pension Loan

इसी के साथ ही पेंशनर को यह लिखकर देना होगा कि जब तक लोन की अवधि पूरी नहीं होती, उसे अपने ट्रेजरी को दिए मैंडेट में सुधार नहीं करना होगा.

Eligibility for Pension Loan

साथ ही बैंक के एनओसी के बिना उसकी पेंशन पेमेंट को कोई अन्य बैंक भी स्वीकार ना करें.

Eligibility for Pension Loan

Mudra Loan  Apply Kaise Kare?

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!