loan guide in hindi

Campus Shoes IPO

loanguideinhindi.in

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

कैंपस इस जूते बनाने वाली कंपनी का आईपीओ 26 अप्रैल, 2022 के दिन बाजार में आएगा. इसे आप 28 अप्रैल, 2022 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं.

CAMPUS SHOES IPO DATE

कैंपस एक्टिव वियर इस कंपनी के आईपीओ की प्राइस बैंड ₹278 से लेकर ₹292 प्रति इक्विटी शेयर इतनी तय की गई है.

CAMPUS SHOES IPO PRICE

लगभग ₹1394 करोड़ के IPO Size वाले कैंपस शूज के GMP अर्थात ग्रे मार्केट प्रीमियम की 21 अप्रैल के दिन लगभग ₹40 इतनी कीमत है.

CAMPUS SHOES IPO GMP

जूते बनाने वाली कैंपस कंपनी अपने ₹5 के फेस वैल्यू वाला IPO मार्केट में उतार रही है. इस IPO द्वारा कंपनी लगभग 1400 करोड़ रुपए जुटा सकती है.

CAMPUS SHOES  IPO DETAILS

फिलहाल इस कंपनी के पब्लिक इश्यू में मौजूदा शेयरधारकों एवं प्रमोटर्स की ₹4.79 करोड़ शेयर के बिक्री की पेशकश शामिल है.

शेयर एवं प्रमोटर्स की बिक्री

फिलहाल इस कंपनी में प्रमोटर्स का हिस्सा लगभग 78.21% का है. साथ ही TGP ग्रोथ लगभग 17.19% की हिस्सेदारी में है.

प्रमोटर्स का कितना हिस्सा है

इस इश्यू में कंपनी ने लॉट साइज लगभग 51 शेयर की रखी है. यानी निवेशकों को से कम एक लॉट खरीदने के लिए लगभग ₹14,892 लगाने होंगे.

CAMPUS SHOES IPO  LOT SIZE

कैंपस के IPO की अलॉटमेंट 4 मई 2022 को हो सकती है. इसके बाद रिफंड 5 मई 2022 से शुरू हो सकते हैं.  9 मई को कंपनी के शेयर्स BSE और NSE में लिस्ट हो सकते हैं.

CAMPUS SHOES IPO ALLOTMENT

शूज बनाने वाली इस कंपनी को पश्चिम एवं दक्षिण भारत में अपना विस्तार करना है.  साथ ही ज्यादा मार्जिन वाले वूमेन एवं किड्स प्रोडक्ट भी बाजार में उतारने हैं.

कैंपस को करना है विस्तार

आप भी कैंपस फुटवेयर के इस IPO को खरीद कर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. इस IPO को खरीदने से पहले इससे जुड़े सभी नियम एवं शर्तों को जरूर पूरी तरह से पढ़ ले.

Summary

Discover Loan App

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!