loan guide in hindi
loanguideinhindi.in
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
कोटक महिंद्रा बैंक भारत का प्राइवेट बैंक है. इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. आप इनकी तरफ से बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर होम लोन पा सकते हैं.
आयु 18 से लगभग 65 वर्ष तक होनी चाहिए. न्यूनतम आय ₹15000 प्रति माह होनी चाहिए. प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति डिग्री प्राप्त होना चाहिए.
कोटक महिंद्रा की तरफ से आपको लगभग 6.6% से शुरू होने वाले ब्याज पर होम लोन मिल सकता है. कंपनी के अनुसार इनका ब्याज सबसे कम है.
कोटक महिंद्रा की तरफ से मिलने वाले होम लोन पर लगभग 0.5% या इससे ज्यादा की प्रोसेसिंग फी लग सकती है.
कोटक होम लोन लेने के लिए आपको पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण, पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची, व्यवसाय अस्तित्व का प्रमाण, शिक्षा योग्यता प्रमाण आदि लग सकते हैं.
कोटक बैंक भारत की जानी मानी एवं ग्राहकों की तरफ से अच्छी रेटिंग मिली हुई बैंक है. इसलिए आप यहां से होम लोन ले सकते हैं.
अगर आप अपना होम लोन स्टेटस देखना चाहते हैं, तो इनके ऐप में जाकर अपना CRM नंबर डालते हुए लॉगइन करें. इसके बाद आप लोन स्टेटस देख सकते हैं.
कोटक महिंद्रा के होम लोन के लिए 1860 266 2666 इस नंबर पर छुट्टियां छोड़कर ऑफिस समय में कॉल कर सकते हैं.
अगर आपको कोटक की तरफ से ₹20 लाख का 7.1% के ब्याज दर से 20 वर्षों के लिए लोन मिलता है, तो इस पर आपको लगभग ₹15,626 EMI लग सकता है.
अगर आप भी कोटक महिंद्रा का होम लोन लेकर अपने सपनों का घर बनवाना चाहते हैं, तो जरूर बना सकते हैं. इसमें कोटक महिंद्रा आपकी जरूर मदद करेगा.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!