Table of Contents
अगर आपको या आपके परिवार में किसी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराना है एवं उनका ऑपरेशन कराना है या फिर अस्पताल का बिल चुकाना है. लेकिन ऐसे समय में आपके पास पैसे नहीं होते.
तब आपके पास कोई जमीन, जायदाद या फिर सोना भी नहीं होता, जिसे आप गिरवी रखते हुए पैसों का प्रबंध कर सकें. ऐसी स्थिति में आपके सामने बहुत बड़ी समस्या आ सकती है.
लेकिन इस वक्त आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अस्पताल में कई तरह के इलाज के लिए कई बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं के द्वारा आपको इलाज के लिए लोन अथवा मेडिकल लोन मिल सकता है.
अगर आप भी इस तरह का मेडिकल में लेना चाहते हैं तो आज की हमारी यह पोस्ट आपके लिए ही है. इसे पूरा जरूर पढ़िए, ताकि इलाज के लिए लोन या फिर मेडिकल लोन के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल सके.
Medical loan Kya hota Hai?
आप मेडिकल लोन को भी पर्सनल लोन की तरह ही कह सकते हैं. इसमें बस इतना फर्क होता है कि इसे आप अस्पताल के इलाज के लिए ही उपयोग में ला सकते हैं.
साथ ही पर्सनल लोन और मेडिकल लोन में फर्क यह होता है कि पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक का समय लग सकता है. यह लोन लेने वाले व्यक्ति की योग्यता एवं उसके डाक्यूमेंट्स पर यह निर्भर होता है.
लेकिन इलाज के लिए लोन लेते वक्त आपको बड़ी जल्दी एवं आसानी से यह लोन मिल सकता है. क्योंकि बैंक एवं वित्तीय संस्थान के द्वारा इस लोन को इमरजेंसी लोन के रूप में देखा जा सकता है. आमतौर पर कई वित्तीय संस्थानों द्वारा यह लोन आपको 12 या 24 घंटे के भीतर भी मिल सकता है.
Medical loan Kaun le sakta hai?
मेडिकल लोन उन सभी व्यक्तियों को मिल सकता है जो कही जॉब कर रहे हो या फिर अपना खुद का बिजनेस कर रहे हो. उन्हें अपने इलाज के लिए लगने वाली रकम बैंक को बतानी होगी. उनकी मासिक आय के आधार पर उन्हें लोन मिल सकता है.
आप चाहे हॉस्पिटलाइजेशन का बिल, प्रिसक्रिप्शन, एंजिओप्लास्टी, बाईपास सर्जरी, केमोथेरपी आदि इलाजों के लिए मेडिकल लोन ले सकते हैं.
Medical loan kitna mil sakta hai?
आमतौर पर हॉस्पिटल के लिए मेडिकल लोन लगभग ₹20,000 से लेकर 20 लाख रुपए तक दिया जा सकता है. कई वित्त कंपनियों की तरफ से लगभग 30 लाख रुपए तक भी लोन दिया जा सकता है.
लगभग 60 महीने या फिर उससे अधिक अवधि के लिए यह लोन दिया जा सकता है. इसे एक निश्चित EMI के तौर पर आपको संबंधित वित्तीय संस्थान को चुकाना होता है. कई वित्तीय संस्थाओं द्वारा लोन लेने से पहले थर्ड पार्टी गारंटी भी मांगी जा सकती है.
How to apply for Medical Loan / Ilaaj ke liye loan kaise le
मेडिकल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको उचित वित्तीय संस्थान की वेबसाइट पर जाते हुए उनके नियम एवं पात्रता को चेक करना होगा.
अगर आप उनके सभी नियम पूरे कर पाते हैं, तो ऑनलाइन फॉर्म भरते हुए आप मेडिकल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मेडिकल लोन के लिए अगर आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको उचित वित्तीय संस्था के कार्यालय में जाना होगा.
यहां पर आपको संबंधित कर्मचारी गण से मेडिकल लोन के बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है.
साथ ही आपको उनकी तरफ से दिया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म भरते हुए, बताए गए सभी दस्तावेज भी ठीक से जोड़ने होंगे.
इसके बाद वित्तीय संस्था द्वारा आपके सभी दस्तावेज एवं एप्लीकेशन फॉर्म का वेरीफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद उचित अस्पताल के बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
Medical loan ki visheshtayen
मेडिकल लोन की कई सारी विशेषताएं होती है.
यह पर्सनल लोन की तरह ही असुरक्षित अर्थात अनसिक्योर्ड लोन होता है. इस वजह से इसे लेने के लिए आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स जमा करने की जरूरत होती है.
इस लोन की मदद से आप किसी अच्छे से एवं अपने मनपसंद हॉस्पिटल में अपना एवं अपनों का इलाज करवा सकते हैं.
यह लोन बाकी लोन की तुलना में सस्ते दरों पर मिल सकता है.
इस लोन की रकम सीधे अस्पताल के बैंक अकाउंट में जमा की जाती है. इसके बाद आपको इसे किस्तों में चुकाना पड़ता है.
मेडिकल लोन को पाने के लिए दस्तावेजों की प्रक्रिया बेहद कम समय में पूरी की जा सकती है.
मेडिकल लोन का उपयोग आपके साथ आपके परिवार के लिए भी किया जा सकता है.
आपके द्वारा लिए गए मेडिकल लोन को आप मंथली इंस्टॉलमेंट के रूप में भी वापिस कर सकते हैं.
Medical loan kya hai / Ilaaj ke liye loan kya hota hai?
मेडिकल लोन या फिर इलाज के लिए लोन उसे कहते हैं, जिसमें यह आपको इमरजेंसी मेडिकल स्थिति में मिल सकता है.
चाहे आप इसे अपने ऑपरेशन, थेरेपी, सर्जरी या फिर महंगे बिलों को भरने के लिए ले सकते हैं.
इसे एक तरह का पर्सनल लोन भी कह सकते हैं, जो इमरजेंसी मेडिकल खर्चों के लिए उपयोग में आ सकता है.
मेडिकल लोन आपके अकाउंट में जमा नहीं किया जाता. इसे सीधे आपके इलाज चल रहे अस्पताल के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है.
ऐसे में आपको दिक्कत हो सकती है कि लोन देने वाली वित्तीय संस्था का उस अस्पताल के साथ टाईअप होना चाहिए. उनकी लिस्ट में आपका इलाज चल रहे अस्पताल का नाम होना चाहिए. तभी वे आपको ये लोन दे सकते हैं.
Ilaaj Ke Loan Ke Liye Eligibility
इलाज के लिए अथवा मेडिकल लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.
सबसे पहले आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए.
आपकी उम्र कम से कम 21 साल से लेकर 67 साल तक होनी चाहिए.
अगर आप इलाज के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर लगभग 750 या फिर उससे ज्यादा होना चाहिए.
आपकी मासिक आय लगभग ₹15,000 या इससे ज्यादा की होने पर ही कई वित्तीय संस्थानों के द्वारा आपको मेडिकल लोन दिया जा सकता है.
इसी के साथ कई वित्तीय संस्थाओं द्वारा इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी ली जा सकती है.
अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं के अलग-अलग पात्रता एवं मानदंड हो सकते हैं.
Medical Loan important documents
मेडिकल लोन लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स वित्तीय संस्था को देने होंगे.
आपको अपने केवाईसी डाक्यूमेंट्स जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस देना पड़ेगा.
इसी के साथ आपको पिछले कम से कम 3 महीनों के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट भी देना पड़ सकता है.
इसके अलावा आपको पासपोर्ट साइज फोटो भी देने होंगे.
अगर आप सैलरीड पर्सन है, तो पिछले कम से कम 2 महीने की सैलरी स्लिप वित्तीय संस्थान आपको मांग सकती है.
अगर आप खुद का व्यवसाय करते हैं तो इनकम प्रूफ एवं बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की मांग की जा सकती है.
इन दस्तावेजों के अलावा ऋणदाता की तरफ से कई अन्य डाक्यूमेंट्स की मांग भी हो सकती है.
Where can I get Medical Loan?
कई सारे बैंक, वित्तीय संस्थान एवं स्टार्ट अप्स भी आपको मेडिकल लोन दे सकते हैं. कई बैंकों के द्वारा पर्सनल लोन पर आधारित भी इलाज के लिए लोन मिल सकता है.
SBI, HDFC, ICICI, IndusInd Bank आदि बैंक की तरफ से आपको मेडिकल लोन मिल सकता है.
साथ ही Bajaj Finance, Aarogya Finance, NBFC, Tata Capital, Made Loan Finance इन वित्तीय संस्थानों की तरफ से भी आपको मेडिकल लोन मिल सकता है.
You may like this: Saving Account Vs Current Account in Hindi
Follow us on Facebook: Loan Guide in Hindi
Comments are closed.