Knowledge

Kheti Pe Loan kaise le sakte hai?

यदि आप एक किसान हैं एवं आपने खेती पर लोन लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए आज जमीन पे लोन लेने के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. खेती लोन को ही कृषि लोन अथवा किसान लोन कहते हैं. यह लोन प्राप्त करने के लिए क्या प्रोसेस होती है, कौन कौन से दस्तावेज आपको लगते हैं, इन सब के बारे में आपको पूरी जानकारी यहां पर मिलेगी.

कई बार किसानों को अपने खेती-बाड़ी के या फिर कई आवश्यक कार्यों के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं. ऐसे में उन्हें परिवार के कई सदस्यों से पैसे उधार लेने पड़ सकते हैं. लेकिन कई बार परिवार या फिर सगे संबंधी लोगों के पास भी उतनी रकम नहीं होती है. ऐसे में किसान अपनी खेती को गिरवी रखते हुए लोन ले सकते हैं.

आपको अपनी किसी भी जमीन, प्रॉपर्टी या फिर खेती पर लोन मिल सकता है. खेती पर लोन आपको कम ब्याज दर पर मिल सकता है. सरकार की तरफ से भी कई तरह की सहायता प्रदान की जा सकती है.

Kheti pe loan lene ke liye patrata /eligibility

अगर आप अपने खेती पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको भारत का रहवासी होना चाहिए.

आपकी उम्र 24 साल से लेकर लगभग 65 साल तक होनी चाहिए.

जिस खेत या फिर जमीन पर आपको लोन लेना है, उस जमीन से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स आपको बैंक के पास सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखने होंगे.

यदि वह खेती या फिर जमीन एक से ज्यादा इंसानों के नाम पर दर्ज है, तो लोन लेने के लिए एप्लीकेशन उन सभी लोगों को मिलकर करना होगा.

खेती पर लोन लेने के पहले आपको अपने भूमि पर पिछला किसी भी प्रकार का कोई लोन बाकी नहीं है, इस बात की पुष्टि करनी होगी.

अगर आपके खेती पर कोई पिछला लोन बकाया है, तो आपको बैंक नया लोन नहीं दे पाएगी.

खेती पर आपको जो लोन मिलेगा उसका उपयोग आप सिर्फ खेती से संबंधित कार्यों में ही कर सकते हैं.

Kheti pe loan lene ke liye jaruri documents
Kheti pe loan lene ke liye jaruri documents

Kheti pe loan lene ke liye jaruri documents

अगर आप खेती पर लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास में कुछ दस्तावेज होने चाहिए.

आपको लोन लेने का आवेदन फॉर्म पूरी तरह से जानकारी देते हुए भरना होगा.

इसमें आवेदन कर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी होगी.

आपके पास अपना पहचान पत्र भी होना चाहिए. इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर राशन कार्ड शामिल हो सकता है.

साथ ही आवेदन करता के एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स भी साथ होने चाहिए.

इसी के साथ आपके पास में खेती से संबंधित सभी तरह के जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.

लोन के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी.

Kheti pe loan lene ke Labh

आपको खेती पर लोन बड़ी आसानी से एवं जल्दी मिल सकता है.

इसमें आपको भुगतान के विकल्प भी सुविधाजनक मिल सकते हैं.

कई बार लोन लेने वाले की प्रोफाइल एवं लोन की मात्रा के आधार पर भी बैंक की तरफ से अनसिक्योर्ड अर्थात असुरक्षित कृषि लोन दिया जा सकता है.

खेती पर मिले हुए लोन का उपयोग आप अलग-अलग कृषि उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं. इसमें आप अल्पकालीन मौसमी खेती की गतिविधियों से लेकर खेती के लिए लगने वाली मशीनरी में निवेश कर सकते हैं.

Kheti pe loan kitna mil sakta hai?

अगर आप अपने खेती को बैंक के पास गिरवी रखते हुए लोन लेना चाहते हैं, तो आपको यह लोन मिल सकता है. लेकिन कई किसानों के मन में हैं यह सवाल होता है कि आखिर हमें बैंक की तरफ से खेती पर कितना लोन मिल सकता है?

दरअसल यह बात आपकी जमीन की कीमत एवं बैंक की स्कीम पर निर्भर हो सकती है. आमतौर पर किसी भी अन्य लोन की तुलना में खेती पर मिलने वाले लोन की रकम ज्यादा होती है.

लेकिन फिर भी RBI की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी जमीन के 90% तक रकम लोन के रूप में आवेदन कर्ता को मिल सकती है.

इसका मतलब अगर आपके खेती की कीमत लगभग 15 लाख रुपए हैं, तो आपको बैंक के द्वारा लोन के रूप में मिलने वाली अधिकतम लोन राशि लगभग 14 लाख रुपए तक की हो सकती है.

Kheti pe loan ki bhugtan avadh

देखा जाए तो खेती पर मिलने वाले लोन को वापस करने की हर बैंक की अलग-अलग अवधि होती है. दरअसल बैंक भी जानती है कि आपके द्वारा गिरवी रखे गए खेती की कीमत समय के साथ साथ बढ़ती जाती है.

इसी कारणवश बैंक के द्वारा दिए गए लोन की राशि के रिकवरी में किसी तरह की कोई हानि उसे दिखाई नहीं देती.

लेकिन फिर भी आमतौर पर आपको लोन का भुगतान करने के लिए अधिकतम 20 वर्ष तक का समय बैंक की तरफ से दिया जा सकता है.

अर्थात 20 सालों के अंदर आपको मासिक किस्तों के रूप में लोन का भुगतान करना होता है.

Kheti pe loan ka interest rate

अगर आप अपने खेती पर लोन लेना चाहते हैं तो इस की ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में कम हो सकती हैं. आपको अपनी खेती के लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा यह बात उस बैंक पर ही निर्भर होती है.

साथ ही आपके द्वारा लोन कितने अवधि के लिए लिया जा रहा है, इस पर भी उसके ब्याज की दर निर्भर होती है.

हालांकि हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि आपको लगभग 8.5% तक की ब्याज दर खेती के लोन पर लग सकती है.

लेकिन आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ही ब्याज दर एवं अन्य जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.

साथ ही आप उस बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते हुए इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं.

Kheti per loan kaise le?

अगर आप अपने खेती या फिर जमीन पर लोन लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले उस जमीन के संबंधित सभी दस्तावेज कलेक्ट करने होंगे.

इसके बाद आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में विजिट करना चाहिए.

बैंक मैनेजर से आप खेती पर लोन लेने के बारे में अपनी समस्याओं को पूछते हुए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसके बाद आपको खेती पर लोन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसमें आपको सभी तरह की जानकारी ठीक से भरते हुए उसके साथ सभी डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे.

इसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म एवं सभी दस्तावेजों को बैंक की तरफ से वेरीफाई अर्थात सत्यापित किया जाएगा.

यदि बैंक के द्वारा आपका एप्लीकेशन फॉर्म एवं सभी डाक्यूमेंट्स सही पाए जाते हैं, तो नियमों के अनुसार आपको बैंक की तरफ से लोन दिया जा सकता है.

जिस बैंक में आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, आपको लोन उसी बैंक के खाते में हस्तांतरित कर दिया जाता है.

इस तरह आसानी से आप खेती पर लोन पा सकते हैं.

अगर आप सभी को खेती या जमीन पर लोन लेने की यह जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं परिवारजनों के साथ में जरूर शेयर करें.

FAQ

Krishi loan ya Kisan loan Kya hota Hai?

बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के द्वारा किसानों को अपने खेती से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए दिए जाने वाले लोन को कृषि लोन या किसान लोन कहते हैं.

1 एकड़ पर कितना लोन मिलता है?

अगर आप अपनी 1 एकड़ जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड होना जरूरी होता है. इसके जरिए किसान को ₹50,000 से लेकर लगभग ₹3 लाख तक का लोन मिल सकता है.
दरअसल आपके 1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिलेगा, ये तो आपके ज़मीन के लोकेशन पर निर्भर होता है. यानी कि अच्छे लोकेशन की जमीन पर आपको ज्यादा लोन मिल सकता है.
1 एकड़ यानी कि लगभग 1.62 बीघा होता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि 1 एकड़ का हिसाब अलग अलग राज्य में अलग अलग हो सकता है.
हम आपको एक अंदाज से बताना चाहते हैं कि 1 एकड़ जमीन पर लगभग ₹30,000 का लोन मिल सकता है. फिर भी अधिक और सटीक जानकारी के लिए आप नजदीकी बैंक की शाखा में संपर्क करें.

1 बीघा जमीन पर कितना लोन?

दरअसल उनकी कीमत उस जमीन के असली कीमत के हिसाब से ठहराई जाती है. अगर आप अपने एक बीघा जमीन पर लोन लेना चाहते हैं, तो आपको उस जमीन की कीमत के लगभग 60% से 70% तक का लोन मिल सकता है.

जमीन खरीदने के लिए कौनसी बैंक लोन देती है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से आपको जमीन खरीदने के लिए लोन मिल सकता है. अगर किसी किसान के पास जमीन नहीं है, तो वह एसबीआई की तरफ से लैंड परचेज स्कीम के अंतर्गत लोन ले सकता है.


YOU MAY LIKE THIS POST: Dhani Loan kya hai?

Follow us on Facebook: Loan Guide in Hindi

Comments are closed.