Finance

CIBIL score  kaise badhaye?

By Malvika Kashyap

March 28, 2022

Loan Guide in Hindi

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो कोई भी बैंक आपको बिना झिझक के और बहोत कम ब्याज पर लोन दे सकती है.

अच्छे सिबिल स्कोर के फायदे

कई बार लोग लोन लेकर सही समय पर इसका भुगतान नहीं कर पाते हैं. इस वजह से सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. इससे आपको भविष्य में लोन लेने में परेशानी आ सकती है.

सिबिल स्कोर खराब होने का कारण

इसी के साथ जब भी लोन लेने के लिए आप अलग-अलग बैंक से संपर्क करते हैं, तब वह सारे बैंक आपका सिबिल स्कोर चेक करते हैं.

अलग-अलग बैंक अलग  सिबिल चेक करते हैं

लगातार अलग-अलग बैंक से सिबिल स्कोर चेक करने से भी क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर हो सकता है. इसलिए अपना सिबिल स्कोर 750 से ऊपर रखने की ही कोशिश करें.

750+ सिबिल स्कोर होता है अच्छा

सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आप समय-समय पर अपने EMI का भुगतान करते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है.

समय पर जमा करें EMI

अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको हर महीने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना चाहिए. इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है.

जिम्मेदारी से क्रेडिट कार्ड बिल  का भुगतान करें

अगर आपका क्रेडिट बिल बहुत ज्यादा बढ़ गया है, तो न्यूनतम राशि को तय करते हुए, जल्द से जल्द क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने की कोशिश करें.

न्यूनतम राशि से क्रेडिट कार्ड  बिल चुकाए

किसी भी कंपनी से आपको उतना ही लोन लेना चाहिए जितना आप वापस चुका सके. इस तरह आप पर उस लोन का ज्यादा भार नहीं रहेगा और आप आसानी से लोन चुका पाएंगे.

जिम्मेदारी से लोन लें

अपने क्रेडिट कार्ड का कम बार ही उपयोग करना अच्छा होता है. कहां जाता है कि क्रेडिट लिमिट के केवल 30% ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अच्छा होता है.

सही रूप से क्रेडिट कार्ड का उपयोग

जितना हो सके आपको एक से ज्यादा अनसिक्योर्ड लोन लेने से बचना चाहिए. अनसिक्योर्ड लोन अर्थात क्रेडिट कार्ड्स, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन आदि होता है.

अनसिक्योर्ड लोन से सिबिल पर असर

कहा जाता है कि आपको अपना सिबिल स्कोर हर महीने या कम से कम 3 महीने में एक बार चेक करना चाहिए. इससे आपको अपने सिबिल स्कोर के बारे में पता रहेगा.

समय पर चेक करते रहें सिबिल स्कोर

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो तो घबराने की जरूरत नहीं है. समय-समय पर अपने EMI का भुगतान करते हुए आप अपने सिबिल स्कोर में सुधार ला सकते हैं. नजदीकी बैंक से आप अधिक जानकारी पा सकते हैं.

Summary

CIBIL Score Kaise pata kare?

Next Web Story

To visit next Web Story, Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!